Suzuki ने BS6 Access 125 को किया पेश, जानें फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Suzuki Motorcycle ने भारत में अपने BS6 Access 125 स्कूटर को पेश कर दिया है। इस स्कूटर को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह कंपनी का पहला BS6 कम्प्लायंट मॉडल है। इसमें कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन-सिस्टम दिया है। इसके अलावा सुजुकी ने स्कूटर में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। आइए जानते हैं नए Access 125 से जुड़ी खास बातें...
फीचर्स
Suzuki के BS6 Access 125 स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, नया एलईडी हेडलैम्प और स्पीडोमीटर पर ईको लाइट, डिजिटल स्क्रीन और डिस्प्ले पर वोल्टेज मीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ब्रेकिंग सिस्टम
बात करें ब्रेकिंग सिस्टम की तो BS6 Suzuki Access 125 के फ्रंट में ड्रम और डिस्क का ऑप्शन और रियर में ड्रम ब्रेक है।
इंजन और पावर
BS6 Suzuki Access 125 में 124 cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.7ps की पावर और 10 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। BS4 वेरियंट में यह इंजन 8.7ps की पावर और 10.2Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
Created On :   25 Dec 2019 2:42 PM IST