सस्ते में कार का अरमान पूरा, यहां मिल रही 40 हजार रुपये में कार

Second Hand Cars Market In Delhi. Audi, BMW, Ford at cheap price
सस्ते में कार का अरमान पूरा, यहां मिल रही 40 हजार रुपये में कार
सस्ते में कार का अरमान पूरा, यहां मिल रही 40 हजार रुपये में कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महंगा फोन, महंगी बाइक के साथ कार होना भी जरूरत बन गई है। लेकिन कार खरीदने का जैसे ही मन बनता है तो जेहन में सेविंग के खयाल घूमने लगते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसा कुछ बताने और दिखाने जा रहे हैं, जिससे कार का सपना पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा सेविंग की जरूत नहीं होगी। बल्कि आप कार महज 40 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कई ऐसी बाजारों और वेबसाइटों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप 4-5 लाख वाली कार 40 हजार में और 10 लाख वाली कार 2-3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। बहरहाल, कार कितनी पुरानी है इसको लेकर भी दाम कम या ज्यादा होंगे। दिल्ली की बात करें तो करोल बाग और सरोजिनी नगर में सेकंड हैंड कार का बड़ा बाजार है। आप यहां जाकर अपनी मनपसंद कार सिलेक्ट कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आप cars24.com, droom.in, quikr.com, carwale.com, cardekho.com, carwale.com पर डीलर्स से संपर्क कर सकते हैं।

 

Image result for karol bagh car market

 

 

चलिए आपको करोल बाग ले चलते हैं। इस बाजार में 4 से 5 लाख रुपये वाली wagnor 40 हजार रुपये में मिल जाएगी। वैसे ये मॉडल करीब 12 साल पुराना होगा। वहीं बात करें आई10 की, जिसकी ऑरिजिनल मार्केट कीमत 5-6 लाख है उसे आप यहां 1 से सवा लाख में खरीद सकते हैं। यह 60 से 70 हजार किमी चली गाड़ी होगी और करीब 8-9 साल पुरानी होगी। कम चली कारों की बात करें तो Hyundai Verna जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है वो यहां आपको 4-5 लाख रुपये में मिल जाएगी।

 

Image result for used bmw 320i for sale in delhi

 

वैसे अच्छी कंडीशन में आपको कार 1-4 लाख रुपये में यहां मिल जाएगी। गौर करने वाली बात है कि यहां 10 साल पुरानी BMW कार भी 6-7 लाख रुपये की कीमत में मिल जाएगी। बहरहाल, यहां मोल-भाव भी खूब होता है इसलिए जब आप यहां आएं तो मोल-भाव करने से न चूकें। जाहिर है कि तभी आपको बढ़िया कीमत मिलेगी और संतुष्टि से कार खरीद सकेंगे। यहां कार के नए-पुराने हर तरह के मॉडल मौजूद हैं। इसलिए किस स्पेसिफिकेशन की कार आपको चाहिए उसकी रिसर्च करके जाएं।

 

Image result for old mercedes benz for sale in delhi

 

वैसे दिल्ली के कार बाजार में कार खरीदते समय कुछ बातों का खास खयाल रखें। जैसे उन कारों को बिल्कुल भी न खरीदें जो 15 साल से ज्यादा पुरानी हो या डेढ़ लाख किमी से ज्यादा चली हो। क्योंकि इस तरह की कार दोहरे दर्जे की होती हैं और माइलेज बेहद कम देती हैं। इसलिए 10 साल से ज्यादा पुरानी कार न खरीदें। कार खरीदते समय अपने किसी दोस्त को ले जाएं जो कार की जनरल नॉलेज रखता हो ताकि वह कार की कंडीशन चेक कर सके और उसका ट्रायल लेकर कंडीशन समझ सके। खरीदने के पहले टेस्ट राइड लेने के लिए जरूर कहिए। वैसे दुकानदार आपको वह कार बेचने की कोशिश करेंगे जो उनको पसंद होगी लेकिन आप वही खरीदें जो आपको पसंद हो। अगर कोई कार पसंद आ जाए तो उसके 2-3 मॉडल जरूर टेस्ट कर लें। साथ ही आस-पास की 4-5 दुकानों से उसका प्राइस चेक कर लें।

Created On :   2 July 2018 10:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story