थोड़ा सा सब्र और, रॉयल एनफील्ड की 650cc बाइक्स भारत में इस समय होंगी लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड की और भी दमदार 650cc बाइक्स लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है और अब कंपनी ने इस बाइक्स के लॉन्च की जानकारी भी मुहैया करा दी है। कंपनी भारत में इंटसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को 2018 की गर्मियों में लॉन्च करने वाली है। कंपनी के सीईओ सिद्धार्थ लाल ने हमारे साथ बातचीत के दौरान इस खबर की पुष्टि की है। हाल ही में हुए राइडर मेनिया में उन्हेंने ये जानकारी साझा की है। रॉयल एनफील्ड ने इन दोनों बाइक्स को हूबहू वैसा ही शोकेस किया है जैसे इस बाइक को भारत में लॉन्च किया जाएगा, कहने का मतलब बाइक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
रॉयल एनफील्ड इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 दोनों ही बिल्कुल नए मॉडल है और कंपनी ने इन दोनों बाइक्स में बिल्कुल नया पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है। कंपनी की ये दोनों बाइक्स ग्लोबल लेवल पर मिडिलवेट सैगमेंट में एक नया पन्ना ऐड करने की राह पर भी चली हैं। बता दें कि विदेशों में इस बाइक को A2 लायसेंस धारी भी चला सकते हैं, गौरतलब है कि A2 लायसेंस वाले लोग सिर्फ 650cc से कम पावर वाली बाइक्स ही चला सकते हैं। कंपनी ने प्रेसिडेंट रुद्रतेज सिंह ने बताया कि जैसे ये बाइक भारत में पॉपुलर है वैसे ही इसे यूरोप में भी पॉपुलर बनाना कंपनी की चाह है।
पूरी दुनिया के लिए रॉयल एनफील्ड इन दोनों बाइक्स में समान पावर वाला इंजन और लगभग एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रॉयल एनफील्ड के चेन्नई प्लांट में बनने वाली इंटसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में कंपनी ने बिल्कुल नया 648cc का ट्विन-सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 47 bhp पावर और 53 Nm टॉर्क जनरेट करने वाला है। इसके साथ ही बाइक्स में फ्यूल इंजैक्शन टैक्नोलॉजी और SOHC सैटअप के साथ स्लिपर क्लच वाला 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया है। कंपनी ने इन बाइक्स में स्टैंडर्ड ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया है जो पहली बाद रॉयल एनफील्ड की किसी बाइक में दिया गया है। यूरोप में इस बाइक को अप्रैल 2018 में लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च के कुछ समय बाद भारत में इन बाइक्स को लॉन्च किया जाएगा।
Created On :   24 Nov 2017 10:06 AM IST