Porsche 911 GT2 RS की लॉन्च डेट का खुलासा, हवा से बातें करती है ये कार

Porsche 911 GT2 RS will be launched in India on July 10, 2018.
Porsche 911 GT2 RS की लॉन्च डेट का खुलासा, हवा से बातें करती है ये कार
Porsche 911 GT2 RS की लॉन्च डेट का खुलासा, हवा से बातें करती है ये कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पॉर्श (Porsche) ने घोषणा की है कि वह इंडिया में अपनी सबसे दमदार और 911 रेन्ज का सबसे महंगा मॉडल पॉर्श 911 GT2 RS लॉन्च करने वाली है। इस कार का प्रोडक्शन सीमित संख्या में किया गया है लेकिन डिमांड वैश्विक रूप से काफी ज्यादा आ रही है। ऐसे में ये कार 911 रेन्ज की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक बन गई है। कुछ समय पहले ही हमने आपको बताया था कि कंपनी इस सुपरकार को इंडिया में भी लॉन्च करने वाली है और अब पॉर्श इंडिया ने इसकी पुष्टि कर दी है। इंडिया में पॉर्श 911 GT2 RS को 10 जुलाई 2018 को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा। पॉर्श ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार रोड लीगल कार बनाई है जो अब इंडिया में लॉन्च की जाने वाली है। 

 

Image result for Porsche 911 GT2 RS

 

ये भी पढ़ें : Force Gurkha Xtreme का ब्रोशर लीक, जानिए SUV के बारे में सबकुछ

पॉर्श 911 GT2 RS में 3.8-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड फ्लैट-सिक्स इंजन लगाया है। यह इंजन 686 bhp पावर और 750 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में ये कार सिर्फ और सिर्फ 2.8 सेकंड का समय लेती है, वहीं 911 GT2 RS की टॉप स्पीड 340 kmph है। इतने दमदार इंजन के बाद भी कार 8.5 kmpl का माइलेज देती है ओर कंपनी ने बाइक के इंजन को पॉर्श PDK डुअल-क्लच 7-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो ऑटो और मैन्युअल दोनों मोड पर काम करने के उद्देश्य से बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें : IIT रुड़की के छात्रों ने बाइकर्स के लिए बनाया एयरबैग

 

Image result for Porsche 911 GT2 RS

 

ये भी पढ़ें : 2018 Maruti Suzuki Ertiga टेस्टिंग के वक्त हुई स्पॉट, जानें कितनी जुदा है ये MPV

पॉर्श इंडिया बेहद दमदार 911 GT2 RS को भारत में 10 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। यूनाइटेड स्टेट्स में इस कार की कीमत लगभग 3 लाख डॉलर है और भारत में कार की कीमत 4 करोड़ रुपए से कुछ कम हो सकती है। यह सिर्फ अनुमानित कीमत है, कंपनी इस अनुमानित कीमत में बदलाव भी कर सकती है। यह पहली जीटी नहीं जिसे GT2 वेरिएंट में उतारा गया है, इससे पहले 1993 में 993 वेरिएंट को पहली बार GT मॉडल में उतारा था। इसके बाद 911 की 997-जनरेशन को साल 2010 में GT2 वेरिएंट में पेश किया गया। बता दें कि पॉर्श 911 GT2 RS पहले ही रोड लीगल कार की सबसे तेज लैप टाइमिंग का रिकॉर्ड बना चुकी है।

 

Related image

Created On :   29 Jun 2018 8:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story