2019 Hyundai Elantra Facelift भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च
- 2019 Elantra Facelift में BS6 नॉर्म्स वाला इंजन दिया जा सकता है
- Elantra Facelift में लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया जा सकता है
- डिजायन के मामले में यह पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में Maruti Suzuki को टक्कर देने वाली Hyundai जल्द ही भारत में अपनी 2019 Elantra Facelift को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इस कार को भारत में कई बार टेस्ट के दौरान देखा जा चुका है। इस कार में कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। नई Elantra Facelift में लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है। वहीं डिजायन के मामले में यह पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार नजर आती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि Elantra Facelift की कीमत वर्तमान मॉडल की अपेक्षा अधिक हो सकती है।
इंटीरियर लुक
बात करें इंटीरियर की तो इसमें भी कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इनमें नया स्टीयरिंग व्हील और नया एयर कंडीशनरिंग कंट्रोल्स शामिल किया जाएगा। इसमें कुछ नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं, इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और रियर व्यू कैमरा सपोर्ट करने वाला नया 5.0 इंफोटेंमेंट सिस्टम और वायरलैस फोन चार्जर स्टैंडर्ड मिल सकता है।
इंजन
नई 2019 Hyundai Elantra Facelift के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 2019 Hyundai Elantra में पावर के लिए 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 152 PS की मैक्सिमम पावर और 196 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, इसका डीजल इंजन 128 PS की पावर और 265 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होंगे। इसमें BS6 नॉर्म्स वाला इंजन दिया जा सकता है।
इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में 2019 Hyundai Elantra Facelift का मुकाबला Honda Civic, Skoda Octavia और Toyota Corolla Altis से होगा।
Hyundai Elantra Facelift में आगे के डिजाइन को पूरी तरह से बदला गया है, यहां Hyundai की नई कास्केडिंग ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर त्रिकोण आकर वाले एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं, जो इसे एक शॉर्प लुक देते हैं। इसके फॉग लैंप्स में भी बदलाव किया गया है।
रियर हिस्सा भी पहले से बेहतर
Hyundai Elantra Facelift के पीछे के हिस्से में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इसके रियर में नए बंपर दिए जाएंगे, जिनमें रेजिस्ट्रेशन प्लेट लगा होगा। यहां नया बूट लिड, नए टेल लैंप्स दिए गए हैं। टेल लैंप्स में जिओमैट्रिक एलईडी ट्रीटमेंट दिया गया है। वहीं रिवर्स लाइट और लाइसेंस प्लेट को रियर बंपर पर पोजिशन किया गया है। इसका ट्रंक लिड भी नया होगा और इसके ब्रांड की लेटरिंग Hyundai logo के नीचे दी जाएगी।
Created On :   10 Jun 2019 11:08 AM IST