SUV: MG Gloster SUV भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 28.98 लाख रुपए
- टॉप मॉडल की कीमत 35.38 लाख रुपए है
- यह ऑटोनॉमस लेवल वन प्रीमियम एसयूवी है
- शुरुआती कीमत 28.98 लाख रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मॉरिस गैराज (MG Motor India) ने आज भारत में अपनी नई एसयूवी MG Gloster (एमजी ग्लस्टर) को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ इसकी कीमत से पर्दा उठ गया है, जिसको लेकर कई तरह के कयास अब तक लगाए जा रहे थे। कंपनी ने इसे 28.98 लाख रुपए की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च किया है, जो कि टॉप मॉडल पर 35.38 लाख रुपए तक जाती है।
बता दें कि यह एक ऑटोनॉमस लेवल वन प्रीमियम एसयूवी है। इस एसयूवी में बेस्ट इन क्लास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग्स पहले ही शुरू कर दी थी। इसे 1 लाख के टोकन अमाउंट में बुक किया जा सकता है।
हैचबैक Santro के दो नए CNG वेरिएंट भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत
डाइमेंशन
MG Gloster की लंबाई 4985 मिलीमीटर, चौड़ाई 1926 मिलीमीटर और ऊंचाई 1867 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस करीब 3 मीटर है। इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
कनेक्टेड फीचर्स
MG Hector की तरह Gloster भी कनेक्टेड फीचर्स से लैस है। इसमें एमजी का एडवांस्ड आई स्मार्ट 2.0 सिस्टम दिया गया है। इस सिस्टम के नए ऐप्स में एडवांस्ड 3डी मैप्स, इंडस्ट्री फर्स्ट पर्सनलाइज्ड वॉइस सर्च फॉर सॉन्ग फीचर, एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजेशन फीचर मिलते हैं।
Maruti Suzuki Jimny कब होगी लॉन्च, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
सेफ्टी फीचर्स
MG Gloster के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, साइड और फुल लैंग्थ कर्टेन एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शऩ कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल डिसेंट कंट्रोल,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी और ब्रेक एसिस्ट रोल मूवमेंट इंटरवेंशन (RMI), हिल होल्ड कंट्रोल (HHC) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
Gloster में 2 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 480 एनएम का टॉर्क और 218 पीएस की पावर जनरेट करता है। यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Gloster में ऑन-डिमांड इंटेलिजेंट फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ-साथ Rock, Sand, Mud, Snow जैसे 7 मोड्स दिए गए हैं।
Created On :   8 Oct 2020 2:24 PM IST