Maruti लेकर आ रही है WagonR का नया मॉडल, 7 लोगों के बैठने की होगी जगह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने हाल ही में ये खुलासा किया कि वो देश के यूटिलिटी व्हीकल (UV) सेग्मेंट में नंबर वन बनना चाहती है। कंपनी की योजना देश में तीन नए यूटिलिटी व्हीकल लॉन्च करने की है, जिसमें Ertiga क्रॉसओवर एमपीवी, WagonR 7-सीटर और एक बड़ी एसयूवी शामिल है । बता दें कि जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने साल 2013 में इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान 7-सीटर कॉन्सेप्ट WagonR की झलक पेश की थी।
पहले से लंबी होगी WagonR:
मारुति सुजुकी की नई वैगनआर दिखने में पहले से काफी बड़ी है। हालांकि इसे वर्तमान WagonR के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। यह पहले से ज्यादा लंबी और चौड़ी होगी । कार में 14- इंच के एलॉय व्हील, हैलोजन हेडलैंप और रूफ रेल्स दिए होंगे। इंटीरियर की बात करें तो इसे काफी हद तक बदल दिया गया है । कार में अब दो की जगह सीटों की तीन लाइन दी गई हैं । आखिरी सीट बच्चों के लिहाज से बनी है ।
क्या है इसमें खास?
वर्तमान वैगनआर हैचबैक कार में 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन दिया गया है । MPV वर्जन में इससे बड़ा इंजन दिया जाएगा । इससे पहले मारुति सुजुकी भारत में रिसर्च और डेवलंपमेंट के लिए भारत WagonR MPV की दो यूनिट मंगा चुकी है । इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर के-सीरीज इंजन दिया गया था, जबकि डीजल वैरिएंट में 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन था।
क्या होगी इसकी कीमत?
अभी तक इस कार की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया गया है । माना जा रहा है कि भारत में इस कार की लॉन्चिंग 2018 के अंतिम या 2019 के शुरुआती महीनों में उतारा जा सकता है । वैगनआर एमपीवी की कीमत 4.5 लाख रुपए से लेकर 7 लाख रुपए तक हो सकती है । ये वक्त बताएगा की लोगों को ये कार कितनी पसंद आएगी।
Created On :   29 Oct 2017 1:34 PM IST