Mahindra ने रिवील किया इंडिया के लिए Jawa Motorcycle लॉन्च का टाइमलाइन

MAHINDRA TWO WHEELERS TO LAUNCH JAWA MOTORCYCLES IN INDIA IN 2019
Mahindra ने रिवील किया इंडिया के लिए Jawa Motorcycle लॉन्च का टाइमलाइन
Mahindra ने रिवील किया इंडिया के लिए Jawa Motorcycle लॉन्च का टाइमलाइन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ये बात अब ऑफिशियल है कि Mahindra भाारत में Jawa-branded मोटरसाइकल्स लॉन्च करेगी। ऑटोमेकर के मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. पवन गोयनका ने इंडिया में पहली Jawa बाइक के लॉन्च की टाइमलाइन भी बता दी है। ये मार्च 2019 से पहले यहां आ जाएगी। डॉ. गोयनका ने ये टाइमलाइन एक मीडिया के Mahindra के Jawa ब्रांड के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में बताई है। 

उन्होंने कहा, कि ‘टू-व्हीलर बिजनेस MahindraMahindra में डीमर्ज कर दिया गया है और हमारे पास जो करेंट रेंज है उसके साथ बिजनेस जारी है। हमने अपना घाटा काफी हद तक कम कर लिए है।  जहां तक बात है Peugeot बिजनेस की, तो हमने अभी उन स्कूटरों को इंडिया लाने के प्लान होल्ड पे रखे हुए हैं क्योंकि हम इंडिया की प्राइस-एक्सपेक्टेशन पर आधारित प्राइस-पॉइंट को मीट नहीं कर पाए। हम Jawa ब्रांड के अंडर पहला प्रॉडक्ट अगले वित्तीय वर्ष के अंत से पहले लॉन्च करेंगे।’

Image result for Mahindra Jawa

जैसा की आपने पढ़ा, ये बयान इंडियन मार्केट्स के लिए Peugeot ब्रांड के स्कूटरों की संभावना भी नकारता है क्योंकि Mahindra इन्हें लो-कॉस्ट मॉडेल्स में इंजिनियर नहीं कर पाई है।  Mahindra द्वारा लॉन्च की गयी पहली Jawa ब्रांडेड बाइक Jawa 350 हो सकती है। ये बाइक सीधे Royal Enfield की 350cc रेट्रो बाइक्स, जो की इंडिया में बेहद कामयाब हैं और जिनका फिलहाल कोई सीधा कंपीटिशन नहीं है, के अगेन्स्ट पोजिशन की जा सकती है।

अंतर्राष्ट्रीय रूप से बिकने वाली Jawa 350 रेट्रो स्टाइलिंग फीचर करती है। इसे चलाते हैं 350cc, ट्विन सिलिंडर 2 स्ट्रोक, और 400cc सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन। इंडिया में Mahindra के 350 OHC मॉडेल लांच करने की उम्मीद है, जिसे मिला है 400cc 4 स्ट्रोक इंजन। ये इंजन लिया गया है चीनी कंपनी Shineray से जो प्रोड्यूस करता है 26Bhp 5250Rpm पर और 32Nm पीक टॉर्क। टॉप स्पीड 120Kph पर रेट की गयी है।

Image result for Mahindra Jawa

बाइक के इंजन को पेयर किया गया है 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ। बाइक का कर्ब वेट करीब 150 किलो है जिसे इंजन के स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से बाइक को पर्याप्त रूप से रेस्पॉन्सिव बनाना चाहिए। फ्यूल इंजेक्शन और एबीएस भी ऑफर किए जा रहे हैं। बाइक  Euro 1V एमिशन नॉर्म-रेडी भी है, यानी बाइक इंडियन मार्केट के लिए भी तैयार है। एक 17 लीटर फ्यूल टैंक, ट्विन एग्जॉस्ट पोर्ट्स, 19 इंच फ्रंट और 18 इंच रियर व्हील्स, और दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स इस बाइक के प्रमुख फीचर्स हैं।

Created On :   3 Dec 2017 8:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story