Mahindra Scorpio का S3+ मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Mahindra Scorpio S3 + model launch in India, know price
Mahindra Scorpio का S3+ मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Mahindra Scorpio का S3+ मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
  • 2.2L का 2179 cc का डीजल mHawk BSVI इंजन दिया है
  • S5 मॉडल की कीमत 11
  • 99
  • 000 रुपए (एक्स-शोरूम) है
  • इसकी शुरुआती कीमत 11
  • 99
  • 000 रुपए (एक्स-शोरूम) है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra Mahindra (महिन्द्रा एंड महिन्द्रा) की Scorpio (स्कॉर्पियो) काफी पॉपुलर एसयूवी है। स्कॉर्पियो लवर्स के लिए अच्छी खबर यह कि कंपनी ने इसका सबसे सस्ता वेरिएंट S3+  भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं। 

बात करें कीमत की तो, Mahindra Scorpio S3+ बेस मॉडल की कीमत 11,99,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है। बता दें कि पहले S5 वेरिएंट स्कॉर्पियो का सबसे सस्ता मॉडल था जिसकी शुरुआती कीमत 12,67,692 रुपए (एक्स-शोरूम) है।

2021 MG ZS EV भारत में हुई लॉन्च

फीचर्स
Scorpio S3+ में फ्रंट ग्रिल इंसर्ट्स, क्लियर लेन्स टर्न इंडिकेटर बोनट स्कूप, रियर फुटरेस्ट, रेड लेन्स एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। इस वेरिएंट में हीटिंग वेंटिलेशन, ऐसी, टिल्ट स्टीयरिंग, 7 साइड फेसिंग और 9 साइड फेसिंग सीटिंग ऑप्शन भी मिलता है। 

सेफ्टी फीचर्स
इसमें डुअल एयर बैग्स, ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप, स्पीड अलर्ट, पैनिक ब्रेक इंडिकेशन, कोलैप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम, इंजन इम्मोबिलाइजर,ऑटो डोर लॉक के साथ मैनुअल ओवर ड्राइव मिलता है।

टाटा की मिनी एसयूवी HBX की तस्वीरें हो रही वायरल

इंजन और पावर
Mahindra Scorpio S3+ में 2.2L का 2179 cc का डीजल mHawk BSVI इंजन दिया गया है। ये इंजन 4000 RPM पर 120 BHP की मैक्सिमम पावर और 1800-2800 RPM पर  280 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। 


 

Created On :   12 Feb 2021 6:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story