न्यू लॉन्च: Hyundai Grand i10 Nios का पावरफुल मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Hyundai Grand i10 Nios Powerful model launch, know price
न्यू लॉन्च: Hyundai Grand i10 Nios का पावरफुल मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत
न्यू लॉन्च: Hyundai Grand i10 Nios का पावरफुल मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • Nios में 998 cc का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है
  • इस कार के टर्बो मॉडल को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है
  • इस कार ड्यूल-टोन कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा

​डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने बीते साल अपनी नई हैचबैक Grand i10 Nios (ग्रैंड आई 10 निओस) को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस कार का पावरफुल वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसमें BS6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन दिया गया है। इस कार को कंपनी ने दो वेरिएंट Sportz (स्पोर्ट्ज) और Sportz Dual Tone (स्पोर्ट्ज ड्यूल टोन) में लॉन्च किया है।

बात करें कीमत की तो Hyundai Grand i10 Nios के BS6 1.0L टर्बो GDi Sportz MT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7,68,050 रुपए रखी गई है। वहीं Grand i10 Nios BS6 1.0L टर्बो GDi Sportz (Dual Tone) MT की एक्स शोरूम कीमत 7,73,350 रुपए है।

10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2020 Ford Endeavour BS6 लॉन्च

कलर्स
इस कार ड्यूल-टोन कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें ब्लैक रूफ के साथ फेयरी रेड और ब्लैक रूफ के साथ पोलार वाइट शामिल हैं। इसके अलावा कार सिंगल टोन कलर्स- ऐक्वा टील और पोलार वाइट में भी उपलब्ध होगी।

इंजन और पावर
Hyundai Grand i10 Nios में 998 cc का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000 rpm पर 99 bhp का पावर और 1,500 से 4000 rpm के बीच 172 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।

एक्सटीरियर और फीचर्स
Hyundai ने Grand i10 Nios के पावरफुल वर्जन के लुक में कोई परिवर्तन नहीं किया है। इसकी फ्रंट ग्रिल पर सिर्फ "Turbo" की बैजिंग दी गई है। रेग्युलर Sportz वेरियंट के मुकाबले टर्बो वर्जन में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 15-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज, कलर इन्सर्ट्स के साथ ब्लैक इंटीरियर, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, वायरलेस चार्जर और फ्रंट यूएसबी चार्जर जैसे फीचर मिलेंगे। 

इस कार के कैबिन में ऑल ब्लैक कलर स्कीम दी गई है, जिसमें रैड कलर को देकर इंटीरियर को ज्यादा स्पोर्टी और अर्बन लुक दिया गया है। साथ में नए ट्रिम ऑप्शन के जरिए एक्सटीरियर को आकर्षक बनाते हुए यूनिक टर्बो बैज फ्रंट ग्रिल और टेल गेट पर दिया गया है। इसके अलावा बाकी रेग्युलर Sportz वाले ही फीचर्स मिलेंगे।

Tecno ने भारत में लॉन्च किए Camon 15 और Camon 15 Pro

कंपनी का कहना
Hyundai Motor India Ltd के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस डायरेक्टर तरुण गर्ग ने Hyundai Grand i10 Nios टर्बो GDi इंजन स्पोर्ट्ज वेरिएंट को लेकर कहा, "GRAND i10 NIOS को यंग, अर्बन प्रोग्रेसिव खरीदारों के लिए तैयार किया गया है। हमने Grand i10 Nios को पेट्रोल, डीजल और CNG जैसे फ्यूल ऑप्शन के साथ ग्राहकों को लिए पेश किया है। Hyundai Grand i10 Nios Sportz वेरिएंट 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई इंजन के साथ ऐसे लोगों के लिए खास है जो कि कारों में पावर को खास पसंद करते हैं।"

 

Created On :   27 Feb 2020 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story