Hyundai ने तैयार किया नया सेंटर साइड एयरबैग, 80 प्रतिशत कम होगी सिर की चोट
- इसका वजन अन्य अन्य प्रॉडक्ट से 500 ग्राम हल्का है
- साइड एयरबैग ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के बीच में होगा
- सिर में लगने वाली चोट को 80 पर्सेंट तक कम कर देगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर की कंपनियां अपने वाहनों को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नई तकनीकों का उपयोग कर रही हैं। वहीं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़े को कम करने के लिए सरकार ने भी सभी कारों में एयरबैग एयर ABS+EBD जैसे फीचर्स को स्टैण्डर्ड कर दिया है। ऐसे में हाल साउथ कोरिया की कंपनी Hyundai मोटर कंपनी ने नया सेंटर साइड एयरबैग डिवेलप किया है।
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले माह जापानी कंपनी Honda ने नई पैसेंजर फ्रंट एयरबैग तकनीक डेवेलप करने की घोषणा की थी। जिसमें अगले हिस्से पर टक्कर लगने, कार से कार टकराने और कार के किसी अन्य चीज से टकराने पर अगले यात्रियों की ज्यादा सुरक्षा की जा सकेगी। जापान की ये कार कंपनी 2020 तक यूनाइटेड स्टेट्स के बाजा में इस तकनीक को पेश करेगी। फिलहाल जानते हैं Hyundai के नए एयरबैग के बारे में...
रिपोर्ट के अनुसार Hyundai ने इस सेंटर साइड एयरबैग में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी को लिए पेटेंट अप्लाई किया है। यह एयरबैग कॉम्पैक्ट और हल्का है इसका वजन अन्य अन्य प्रॉडक्ट से 500 ग्राम हल्का है। Hyundai को इस बात की पूरी उम्मीद है कि उनका नया सेंटर साइड एयरबैग गाड़ियों को और ज्यादा सुरक्षित और बेहतर बना देगा।
सेंटर साइड एयरबैग ड्राइवर की सीट में लगा होगा। कंपनी के अनुसार यह नया एयरबैग ऐक्सिडेंट के दौरान एक-दूसरे के टकराने पर सिर में लगने वाली चोट को 80 पर्सेंट तक कम कर देगा। यूरोपियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन के आंकड़े बताते हैं कि ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के एक-दूसरे से टकराने या गाड़ी के इंटीरियर पैनल से चोट लगने पर सेकंडरी डैमेज का रेट 45 पर्सेंट है। ऐसे में सेंटर साइड एयरबैग काफी हद तक मदद करेगा।
Hyundai का नया सेंटर साइड एयरबैग ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के बीच में होगा। दुर्घटना के दौरान यह ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर को एक-दूसरे से टकराने और सिर में चोट लगने से बचाएगा। इतना ही नहीं अगर कार में फ्रंट पैसेंजर बैठा नहीं होगा, तो यह ऐक्सिडेंट के दौरान गाड़ी के राईट साइड से पड़ने वाले असर से ड्राइवर को सुरक्षित रखेगा।
Created On :   19 Sept 2019 3:38 PM IST