होप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 150 किमी की रेंज

Hop Oxo electric bike launch, range 150 km on a single charge
होप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 150 किमी की रेंज
ई बाइक  होप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 150 किमी की रेंज
हाईलाइट
  • शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच जयपुर स्थित होप (HOP) इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने ऑक्सो (OXO) के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री कर ली है। इस मोटरसाइकिल को दो वैरिएंट्स - HOP OXO और HOP OXO X में लॉन्च किया गया है। कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्जिंग पर 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

आपको बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। कंपनी के अनुसार, कुछ ही घंटों में इसकी 5000 यूनिट बुक हो गई, जिसके बाद कंपनी को इसकी बुकिंग रोकनी पड़ी। बात करें कीमत की तो, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए रखी गई है। 

बैटरी और रेंज
OP OXO इलेक्ट्रिक बाइक में 6200 वॉट की पीक पावर मोटर के साथ 72V का eFlow पावरट्रेन मिलता है और इसकी बैटरी में 3.7 kWh की NMC सेल हैं। कंपनी का दावा है कि बाइक एक बार फुल चार्जिंग पर 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसे पोर्टेबल स्मार्ट चार्जर से किसी भी 16 एम्पियर पावर सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है, जो 4 घंटे से भी कम समय में औसतन 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

पावर और स्पीड
इसकी मोटर रियर व्हील टॉर्क पर 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। यह एक एडिशनल टर्बो मोड के साथ तीन राइड मोड - इको, पावर और स्पोर्ट के साथ आता है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। यह ई-बाइक सिर्फ 4 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। 

फीचर्स
HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक में 4 जी कनेक्टिविटी और एक पार्टनर मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया गया है जो स्पीड कंट्रोल, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, राइड स्टैटिस्टिक्स और बहुत से फीचर्स के साथ आती है। इसमें मल्टी-मोड री-जेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

 


 

 
 
 
 

Created On :   5 Sept 2022 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story