बाइक: Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Hero Xtreme 160R launch in India, know price
बाइक: Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
बाइक: Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
हाईलाइट
  • Hero की नई बाइक Xtreme 1.R कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है
  • Xtreme 160R में नया BS6-कम्प्लायंट 160cc इंजन दिया है
  • इस बाइक की शुरुआती कीमत 99
  • 950 रुपए रखी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपनी नई नेकेड बाइक Xtreme 160R (एक्सट्रीम 160आर) को लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरियंट (फ्रंट डिस्क और ड्यूल डिस्क) में बाजार में उतारी गई है। ये बाइक डुअल टोन पेंट स्कीम के साथ बाजार में उपलब्ध है। नई Xtreme 160R में कंपनी ने कई सारे नए फीचर्स शामिल किए हैं। बता दें कि इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी में पेश किया था। यह बाइक BS6 मानकों वाले इंजन से लैस है। 

Xtreme 160R कंपनी के Xtreme 1.R कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। बात करें कीमत की तो इसके सिंगल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 99,950 रुपए और डबल डिस्क के साथ सिंगल चैनल ABS की कीमत 1,03,500 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है।

2020 Honda Grazia 125 BS6 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फीचर्स
Hero Xtreme 160R में एक दम नई फ्रंट LED हेडलैंप के साथ LED DRLs दिए गए हैं। इसमें LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर के अलावा फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। इसमें इन्वर्टेड फुली डिजिटल LCD डिस्प्ले के साथ सेगमेंट का पहला साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ फीचर भी दिया गया है। बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। 

ब्रेक और सस्पेंस
इसमें 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इस बाइक में सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट में 37mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 

Triumph Tiger 900 रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इनसे होगा मुकाबला
इस नेकेड-स्पोर्ट बाइक का मुकाबला Bajaj Pulsar NS160 (बजाज पल्सर एनएस 160), Suzuki Gixxer (सुजुकी जिक्सर) और TVS Apache RTR 160 4V (टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी) जैसी बाइक्स से होगा।

Created On :   1 July 2020 4:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story