Hero ने पेश की तीन नई बाइक्स, जानें क्या है कीमत और खासियत ?

Hero Super Splendor, Passion Pro And Passion XPro Unveiled In India.
Hero ने पेश की तीन नई बाइक्स, जानें क्या है कीमत और खासियत ?
Hero ने पेश की तीन नई बाइक्स, जानें क्या है कीमत और खासियत ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी तीन आईकॉनिक बाइक्स 2018 सुपर स्प्लैंडर, पैशन प्रो और पैशन एक्सप्रो से पर्दा हटा लिया है। ये तीनों अपडेटेड बाइक्स 2018 मॉडल की हैं और इनमें बेहतर स्टाइल, उन्नत फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इन तीनों बाइक को मैटेलिक कलर और नए ग्राफिक्स में पेश किया है। सभी बाइक्स में हीरो ने देश में बनाया गया इंजन लगाया है जो कंपनी की सिग्नेचर i3S तकनीक से लैस है। फिलहाल कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि इस बाइक्स को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन हमारा मानना है कि हीरो दिसंबर 2017 के अंत तक या जनवरी 2018 की शुरुआत में देश में इन बाइक्स को लॉन्च कर सकती है।

simplezoom-img

2018 सुपर स्प्लैंडर : हीरो मोटोकॉर्प ने 2018 मॉडल सुपर स्प्लैंडर में मैटेलिक पेन्ट किया है जिसके साथ चमकदार ग्राफिक्स लगाए गए हैं और साइड पैनल्स भी दिए गए हैं। थोड़े क्रोम वर्क के साथ बाइक का हैडलैंप और टेललैंप सिल्वर साइड कवर में उपलब्ध है। इसके साथ ही बाइक में ऑटो हैडलैंप ऑन फंक्शन, साइड स्टैंड इंडिकेटर, पिछला चौड़ा टायर, आरामदायक सीट, बड़ा सीट स्टोरेज और फ्यूल टैंक के नीचे छोटा स्टोरेज बॉक्स दिया गया है। कंपनी ने बाइक में 124.5cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन दिया है। बाइक का इंजन अब हीरो i3S तकनीक के साथ आया है जो 11 bhp पावर और 11 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि बाइक का इंजन 27% ज्यादा पावरफुल हो गया है और 6% ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि अब बाइक की टॉप स्पीड 94 किमी/घंटा हो गई है।
 

simplezoom-img

2018 पैशन प्रो : अपडेटेड हीरो पैशप प्रो 2018 में भी कंपनी ने वही बदलाव किए हैं जो सुपर स्प्लैंडर में किए गए हैं। बाइक में मैटेलिक पेन्ट स्कीम और स्टाइलिश ग्राफिक्स दिए गए हैं। हीरो ने बाइक में कुछ अच्छे फीचर्स दिए हैं जिनमें साइड स्टैंड इंडिकेटर, मोबाइल चार्जिंग के लिए सीट के नीचे यूएसबी पोर्ट और मेंटेनेन्स फ्री बैटरी शामिल हैं। 2018 पैशन प्रो में डिस्क और ड्रम दोनों तरह के ब्रेक्स वाले मॉडल उपलब्ध हैं। इसके साथ ही बाइक में डिजिटल-ऐनेलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और हमेशा ऑन रहने वाले हैंडलैंप के साथ कई और फीचर्स स्टैंडर्ड दिए हैं। पैशन प्रो में कपनी ने 110cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 9 bhp पावर और 9 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ भी i3S तकनीक दी गई है जिससे इंजन की छमता 12% तक बढ़ कई है।

 

simplezoom-img

2018 पैशन एक्सप्रो : हीरो ने साधारण पैशन प्रो से अलग पैशन एक्सप्रो को प्रीमियम वर्जन में उतारा है जिसमें कंपनी ने बेहतर स्टालिंग और फीचर्स दिए गए हैं। हीरो का कहना है कि इस बाइक को जवान ग्राहकों के हिसाब से बनाया गया है इसीलिए इसका फ्यूल टैंक शार्प बनाया गया है, टैंक पर लगा श्राउड और स्टाइलिश रियर काउल के साथ डुअल टोन मिरर और एलईडी टेललैंप दिया गया है। बाइक में डिजिटल-ऐनेलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और हमेशा ऑन रहने वाला हैडलैंप दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में भी फिलहाल बिक रहा पैशन प्रो वाला 110cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो i3S तकनीक से लैस है और 9 bhp पावर और 9 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
 

simplezoom-img

 

Created On :   22 Dec 2017 9:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story