गाड़ी खरीदने जा रहे हैं क्या ? थोड़ा इंतजार करें, आ रही है फोर्ड की नई EcoSport
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । भारतीय बाजार में फोर्ड ने मारुति विटारा ब्रेज़ा, हौंडा WR-V और महिंद्रा TUV300 को टक्कर देने के लिए नई इकोस्पोर्ट बाजार में उतारने वाली है। फोर्ड की नई EcoSport अगले महीने 9 नवंबर को लॉन्च हो सकती है।
फिलहाल बाजार में नई EcoSport के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसके कारण ज्यादातर डीलर पुराने इकोस्पोर्ट का स्टॉक क्लियर करने के लिए अच्छे डिस्काउंट और ऑफर दे रहें है, ताकि नई स्टॉक के लिए बेहतर बाजार मिल सके।
एक्सटीरियर
2017 फोर्ड EcoSport में एक्सटीरियर डिज़ाइन पहले से अपग्रेड करते हुए इसके लुक को पहले जैसे ही रखा गया है। फ्रंट एन्ड पर कुछ बदलाव करते हुए, नए लुक में वाइडर हेक्सागोनल ग्रिल दिए गए हैं। लाइटिंग लुक की बात की जाए तो, LED डेटाइम लाइट, बड़े हेड लैंप के साथ स्पोर्ट प्रोजेक्टरों लेंस दिए हैं। इसके साथ ही इसमें लार्जर फॉग लैंप के साथ टेल लैंप के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। EcoSport के इस नए लुक में न्यू एलाय व्हील डिजाइन के साथ इस गाड़ी में नई रूफ टेल डिजाइन दी गई है।
ये भी पढ़ें : पेट्रोल इंजन वाली वो 10 कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज
इंटीरियर
EcoSport के इस नए अवतार में इंटीरियर डिज़ाइन में जो सबसे बड़ा बदलाव के रूप में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो SYNC 3, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को भी सपोर्ट करेगा। वहीं इस गाड़ी के लोवर वेरिएंट में यह स्क्रीन 6.5 इंच की होगी। इसमें वॉइस कमांड के साथ म्यूजिक सिस्टम और कॉल करने की सुविधा के साथ, क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे कई फीचर मौजूद है।
ये भी पढ़ें : Renault Captur की लॉन्चिंग डेट का खुलासा, Creta जैसी कारों को देगी टक्कर
कीमत
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है, पर माना जा रहा है कि कार की कीमत 7 लाख से 12 लाख रुपये तक जा सकती है।
Created On :   3 Nov 2017 11:10 AM IST