बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर भारत में जल्द होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू

BMW G 310 RR to be launched in India soon, bookings open
बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर भारत में जल्द होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू
स्पोर्ट्स बाइक बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर भारत में जल्द होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू
हाईलाइट
  • 15 जून को लॉन्च होगी BMW G 310 RR

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कार और सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू भारतीय बाजार में जल्द अपनी नई बाइक को लॅन्च करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक का नाम G 310 RR कंफर्म कर दिया गया है। इस बाइक को 15 जून, 2022 को बाजार में उतारा जाएगा। इस मोटरसाइकिल के लिए कंपनी ने प्री-ऑर्डर बुकिंग भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक की टेस्टिंग पहले ही शुरू कर दी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी बुकिंग के आधार पर लॉन्च के बाद की जाएगी। बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज से इस इस मोटरसाइकिल को जीरो डाउन पेमेंट, मात्र 3,999 रुपए से शुरू होने वाली मंथली ईएमआई, इंश्योरेंस और एक्सेसरीज के साथ खरीदा जा सकेगा। 

टीजर जारी
मालूम हो कि, BMW G 310 RR स्पोर्ट्स बाइक के कई टीजर इमेज और वीडियो में पहले ही नई मोटरसाइकिल के डिजाइन के बारे में जानकारी सामने आ चुकी हैं। जिससे पता चलता है कि, अपकमिंग BMW G310 RR काफी हद तक Apache RR310 जैसी ही नजर आती है और यह फुल्ली फेयर्ड बाइक है। 

इंजन और पावर
Apache RR310 के प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के चलते इस बाइक का इंजन पावर अपाचे की तरह होने की उम्मीद है। जिसमें 312cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 34bhp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी और यह 7.17 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। 

फीचर्स के तौर पर इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का कलर डिस्प्ले, डुअल चैनल ABS, स्लिपर क्लच और राइड बाय वायर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फेयरिंग यूनिट डिजाइन के नए रंग विकल्प को भी शामिल किया जाएगा।

  

Created On :   11 Jun 2022 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story