बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और पावर

BMW G 310 RR Launch in India, Know Price and Power
बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और पावर
स्पोर्ट बाइक बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और पावर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कार और सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक G 310 RR को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। यह बाइक महज 2.9 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने इस बाइक को दो वैरिएंट में बाजार में उतारा है। 

बात करें BMW G 310 RR बाइक की कीमत की तो इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके स्टाइल स्पोर्ट वैरिएंट की कीमत 2.99 लाख रुपए है। आइए जानते हैं इस बाइक की खूबियां...

फीचर्स
इस फुली-फेयर्ड स्पोर्ट बाइक में डुअल-बीम एलईडी हेडलैंप, स्प्लिट सीट्स, लोअर हैंडलबार्स और एलईडी टेल लाइट्स के साथ पॉइंटी टेल एंड डिजाइन मिलती है। बता दें कि यह बाइक TVS Apache RR 310 पर आधारित है। बात करें फीचर्स की तो इसमें 5.0 इंच का स्मार्ट टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा इस बाइक को चार राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया गया है। इसमें स्पोर्ट, ट्रैक, रेन और अर्बन मोड्स शामिल है। 

इंजन और पावर
BMW G 310 RR बाइक में 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 33.5 bhp का पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनेरट करता है। इंजन एक स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। 
 

Created On :   16 July 2022 12:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story