कई बदलावों के साथ लॉन्च हुई 2019 Suzuki Intruder, जानें कीमत

2019 Suzuki Intruder Launch with several changes, Know price
कई बदलावों के साथ लॉन्च हुई 2019 Suzuki Intruder, जानें कीमत
कई बदलावों के साथ लॉन्च हुई 2019 Suzuki Intruder, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन के साथ आरामदायक क्रूजर बाइक का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ा है। ऐसे में दुनियाभर की कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार बाइक्स लॉन्च की हैं। फिलहाल जापानी कंपनी सुजकी ने अपनी क्रूजर बाइक Intruder को कई बदलावों के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक की डिजाइन फीचर्स पर बहुत काम किया है, जिससे ग्राहकों को अधिक आरामदायक सवारी प्रदान की जा सके। 

कीमत
Intruder को नए कलर ऑप्शन- मेटेलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर में पेश किया गया है। 2019 Suzuki Intruder की एक्स शोरूम कीमत 1,08,162 लाख रुपए रखी गई है। Suzuki Motorcycle India ने कहा कि नई Intruder अडवांस गियर डिजाइन और बेहतर ब्रेक पेडल जैसे फीचर्स से लैस है। यह ग्राहकों को आरामदायक सवारी का अनुभव देगी। 

लेटेस्ट फीचर्स से लैस
Suzuki Intruder में लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललैम्प, शार्प ट्विन एग्जॉस्ट दिया गया है। वहीं LED पोजिशनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स भी इसमें मिलते हैं। इस बाइक में ट्विन सीट सेटअप और ब्लैक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इस बाइक के दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में सिंगल चैनल ABS दिया गया है। 2019 Suzuki Intruder में नई गियर-शिफ्ट डिजाइन दी गई है, इसके अलावा ब्रेक पेडल को दोबारा डिजाइन किया गया है। 

इंजन 
Suzuki Intruder में 154.9 cc सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 rpm पर 14 bhp का पावर और 6000 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 

Created On :   6 April 2019 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story