New Renault Duster: रेनॉल्ट ने चुपचाप लॉन्च की नई डस्टर, हाइब्रिड इंजन के साथ मिले कई बेहतरीन फीचर्स
- नई डस्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 217 मिमी है
- फ्रंट में ओरिजनल रेडिएटर ग्रिल दिया गया है
- कुल तीन अलग-अलग इंजन विकल्प मिलते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट (Renault) ने अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर (Duster) को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। पहले के मुकाबले नई डस्टर काफी बड़ी और अग्रेसिव लुक के साथ आती है। हालांकि, इसकी स्टाइल Dacia Duster की तरह नजर आती है, जिसमें कुछ मामूली बदलाव डिजाइन और फीचर्स में किए गए हैं। खास तौर पर इसका फ्रंट फेस फ्रेश नजर आता है।
फिलहाल, इसे तुर्की बाजार में उतारा गया है और इसकी शुरुआती कीमत 1,249,000 टर्किश लीरा (करीब 31.68 लाख रुपए) तय की गई है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी को कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
डिजाइन और डायमेंशन
नई डस्टर 4,343 मिमी लंबी है और इसमें 2,658 मिमी का व्हीलबेस मिलता है। जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 217 मिमी है। इसके फ्रंट में ओरिजनल रेडिएटर ग्रिल दिया गया है, यहां रोम्बस शेप के लोगो को बोल्ड में 'RENUALT' लेटरिंग से बदला दिया है। यह दो ट्रिम में आती है, जिसमें इवोल्यूशन (Evolution) और टेक्नो (Techno) शामिल है। इसमें LED लाइट दी गई हैं, साथ ही इसमें 17 इंच के व्हील मिलते हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
इसके केबिन में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और सीट शामिल की गई है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से इसमें कुल छह एयरबैग जिसमें फ्रंट, साइड और कर्टन एयरबैग शामिल हैं के अलावा ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रोड राइड रिकॉग्ननाइजेशन और डिर्पाचर वार्निंग, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
नई डस्टर को कुल तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है। इसमें डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी से लैस 1.0 लीटर इंजन, जो 100 एचपी की पावर जेनरेट करता है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। वहीं दूसरा 1.6 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो फुल-फ्लेज्ड फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। यह एक हाइब्रिड इंजन है जो 145 एचपी का पावर प्रदान करता है।
जबकि, तीसरा 1.2 लीटर की क्षमता का TCe पेट्रोल इंजन है, जो 48-Volt स्टार्टर जेनरेटर के साथ आता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है और यह ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है।
Created On :   26 July 2024 3:28 PM IST