इलेक्ट्रिक एसयूवी: Mercedes-Benz Electric G-Wagon भारत में 9 जनवरी को होगी लॉन्च, जानिए कितनी होगी खास

Mercedes-Benz Electric G-Wagon भारत में 9 जनवरी को होगी लॉन्च, जानिए कितनी होगी खास
  • जी 580 क्लासिक जी-क्लास के समान ही है
  • इसका केबिन भी ICE जी-क्लास की तरह है
  • इसमें क्वाड-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) अगले साल भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने 9 जनवरी 2025 को बहुप्रतीक्षित जी वैगन (G Wagon EV) के लॉन्च की तारीख की पुष्टि की है। कंपनी का कहना है कि यह ऑफ-रोड ड्राइविंग वाले G Wagon से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करेगी।

आपको बता दें कि, यह आगामी ईवी क्लासिक जी-क्लास से काफी मिलती- जुलती है। कितनी खास होगी यह Mercedes-Benz Electric G-Wagon (G 580) आइए जानते हैं...

G 580 का एक्सटीरियर

G 580 डिजाइन के मामले में G 450d की तरह नजर आती है। हालांकि, इलेक्ट्रिक होने के चलते इसमें थोड़े अलग ग्रिल और EQ बैज दिए गए हैं। इसमें पारंपरिक ग्रिल को बंद पैनल के लिए बदल दिया गया है। इसमें नया बोनट दिया गया है। इसके अलावा, बंपर में मामूली बदलाव किए गए हैं, जबकि पीछे की ओर, सिग्नेचर स्पेयर व्हील को स्क्वायर स्टोरेज बॉक्स से बदल सकते हैं। इसमें रूफ पर लगा स्पॉइलर भी है।

G 580 का इंटीरियर

इस आगामी ईवी का इंटीरियर भी G-क्लास से करीब- करीब बदला हुआ नजर आता है। इसमें कुछ स्विचगियर को छोड़कर नए EV स्पेशल फंक्शन दिए गए हैं। में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दोहरे 12.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले हैं। ईवी के लिए यूनिक, डिस्प्ले में EQ-विशिष्ट ग्राफिक्स हैं, और लॉकिंग डिफरेंशियल स्विच को "टैंक टर्न" फीचर्स और लो-रेंज एक्टिवेशन के लिए कंट्रोलिंग से बदल दिया गया है।

बैटरी और रेंज

G 580 में क्वाड-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है यानि कि इसमें चार इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेंगे। इसमें से एक कार के हर पहिए को पावर देगा। इसमें लगा हर मोटर 147 hp की पावर और सभी मोटर 579 hp की पावर जनरेट करेगा और 1,164Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी का दावा है कि, यह SUV सिर्फ 0.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

इसकी 116 kWh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 473 किलोमीटर तक की रेंज देती है। चार्जिंग क्षमताओं में 11 kW AC चार्जिंग और 200 kW DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट शामिल है, जिससे सिर्फ 32 मिनट में 10-80% चार्ज हो जाता है।

Created On :   7 Dec 2024 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story