एसयूवी: Mahindra Scorpio Classic का 'बॉस एडिशन' लॉन्च, स्टैंडर्ड मॉडल से इतनी है अलग
- नए एडिशन में कुछ खास बदलाव देखने के लिए मिलेंगे
- इस एसयूवी में डीलर-लेवल एक्सेसरीज देखने को मिलेगी
- अंदर और बाहर ब्लैक-आउट एलिमेंट्स दिए गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 'बॉस एडिशन' नाम दिया है। फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को रिझाने और बिक्री को बढ़ाने के उद्देश्य से इस नए एडिशन में कुछ खास बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। इसके लिए दमदार एसयूवी में डीलर-लेवल एक्सेसरीज के फिटमेंट सहित अंदर से बाहर तक ब्लैक-आउट एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...
कितनी है कीमत?
कंपनी ने फिलहाल, Scorpio Classic Boss Edition की कीमत की घोषणा नहीं की है। बता दें कि, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.62 लाख रुपए है जो 17.42 लाख रुपए तक जाती है।
स्पेशल एडिशन में क्या खास?
स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप हाउसिंग अब क्रोम की जगह ब्लैक फिनिश में नजर आएंगे। इसके अलावा फ्रंट ग्रिल, बंपर, बोनट स्कूप, साइड इंडिकेटर्स, टेललैंप्स, रियर रिफ्लेक्टर, डोर हैंडल, रियर क्वार्टर ग्लास और हेडलैंप पर डार्क क्रोम गार्निश है। वहीं ORVMs में कार्बन फाइबर इफेक्ट के साथ डार्क क्रोम फिनिश है।
कंपनी ने रेन वाइजर, फ्रंट स्किड प्लेट, ब्लैक पाउडर कोटिंग के साथ रियर गार्ड और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए हैं। वहीं एसयूवी के विंग मिरर कैप्स पर आर्टिफिशियल कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है।
बात करें इंटीरियर की तो यहां स्कॉर्पियो क्लासिक का विशेष एडिशन ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ एक कम्फर्ट किट से लैस है, जिसमें नेक पिलो और बैक कुशन शामिल हैं। इस एडिशन के साथ, एसयूवी में डायनेमिक गाइडलाइन फीचर के साथ रियर पार्किंग कैमरा भी है।
इंजन और पावर
मैकेनिकल रूप से, पावरट्रेन और गियरबॉक्स विकल्पों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 2.2-लीटर चार-सिलेंडर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 130 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Created On :   18 Oct 2024 2:59 PM IST