स्कूटर: Honda Stylo भारत में 160सीसी इंजन के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
- स्टाइलो 160 स्कूटर का डिजाइन पेटेंट हुआ है
- साल की शुरुआत में इंडोनेशिया में पेश किया था
- इस स्कूटर में 156.9 सीसी का इंजन मिलता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी होंडा (Honda) का एक्टिवा (Activa) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटर है। वहीं अब कंपनी 160सीसी इंजन के साथ दमदार स्कूटर लाने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में भारत में चार बड़ी बाइक्स के डिजाइन का पेटेंट कराने के बाद अब स्टाइलो 160 स्कूटर को भी इस लिस्ट में शामिल किया है।
बता दें कि, Honda Stylo को इस साल की शुरुआत में इंडोनेशिया में पेश किया गया था। देखने में यह स्कूटर काफी स्टाइलिश लगता है। वहीं भारतीय बाजार में यदि यह स्कूटर आता है तो इसका मुकाबला यामाहा एरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) और आगामी हीरो जूम 160 (Hero Zoom) से होगा। आइए जानते हैं इस स्कूटर से जुड़ी खास बातें...
डिजाइन और फीचर्स
स्टाइलो 160 स्कूटर में ओवल शेप हेडलाइट दी गई हैं, जिसके साथ एलईडी लाइट्स मिलती हैं। इस स्कूटर में की-लैस, यूएसबी चार्जर, डिजिटल कंसोल और सिंगल सीट मिलती है। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में मोनोशॉक मिलते हैं। वहीं दोनों पहियों पर ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस और सीबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इंजन और पावर
इंडोनेशिया में पेश किए गए इस स्कूटर में पीजीएम-एफआई तकनीक के साथ 156.9 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजन 15.4 पीएस की पावर और 13.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में पांच लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है, वहीं माइलेज की बात करें तो इसे एक लीटर पेट्रोल में करीब 40 से 45 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
कीमत
इंडोनेशिया मार्केट में इस स्कूटर की कीमत 2,77,45,000 इंडोनेशियाई रुपिया (एक्स-शोरूम) है, जो लगभग 1,44,348 रुपए के बराबर है। ऐसे में इस स्कूटर को भारत में 1.50 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
Created On :   21 May 2024 4:45 PM IST