सब कॉम्पैक्ट सेडान: Honda Amaze 2024 भारत में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए
- बाहरी हिस्से में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं
- केबिन डुअल-टोन बेज और ब्लैक थीम से लैस है
- 1.2-लीटर 4-सिलेंडर SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने भारत में अपनी न्यू जेनरेशन अमेज (Amaze) को लॉन्च कर दिया है। इसे 8 लाख रुपए से लेकर 10.90 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया गया है। अमेज अब देश की सबसे सस्ती कार है जो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) - होंडा सेंसिंग की पेशकश करती है।
भारत में होंडा का हर मॉडल, चाहे वह सिटी मिड-साइज सेडान हो या एलीवेट मिड-साइज SUV या नई अमेज कॉम्पैक्ट सेडान, ADAS प्रदान करता है। होंडा अब भारत में एकमात्र कार निर्माता है जिसके पास ADAS से लैस पूरा पोर्टफोलियो है।
एक्सटीरियर
होंडा ने अमेज 2024 के बाहरी हिस्से में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिसमें नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप शामिल हैं, जिनमें एकीकृत एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स हैं। आगे की तरफ एलईडी फॉग लैंप भी हैं। बोल्ड ग्रिल एलिवेट से प्रेरित लगती है। पीछे की तरफ सिटी जैसी विंग-शेप्ड एलईडी टेललैंप हैं। कार मशीन-फिनिश्ड डुअल-टोन 15-इंच एलॉय व्हील पर चलती है।
इंटीरियर
2024 अमेज का केबिन डुअल-टोन बेज और ब्लैक थीम के साथ एक प्रीमियम स्पेस है। सभी यात्रियों के लिए सेगमेंट-फर्स्ट हेडरेस्ट हैं। साथ ही, होंडा ने दावा किया कि कार में दूसरी पंक्ति में ज़्यादा शोल्डर रूम, हिप रूम, नी रूम और लेग रूम है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई होंडा अमेज में 8 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7 इंच का टीएफटी वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, पीएम 2.5 केबिन एयर प्यूरीफायर, छह स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑडियो, वॉयस और एडीएएस के लिए कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। हालांकि, इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ नहीं है। 2024 अमेज अब होंडा कनेक्ट के साथ कनेक्टेड कार है, जो 37 से ज़्यादा फीचर्स देती है। यह इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन 5 साल की कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ आती है।
इंजन और पावर
इस कार में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन है, जो 90PS की अधिकतम शक्ति और 110Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड MT और CVT ऑटोमैटिक शामिल हैं। 2024 होंडा अमेज का माइलेज CVT विकल्प के लिए 19.46kmpl और MT विकल्प के लिए 18.65kmpl होने का दावा किया गया है।
Created On :   4 Dec 2024 11:35 PM IST