लक्जरी हैचबैक: 2025 BMW 1 सीरीज का ग्लोबल डेब्यू से पहले टीजर जारी, जानिए कब होगी लॉन्च?
- नई सीरीज में कंपनी ने कई सारे बदलाव किए हैं
- हैचबैक का एक डार्क शॉट भी शेयर किया गया है
- BMW ने इंस्टाग्राम पर वीडियो क्लिप जारी किया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने ग्लोबल डेब्यू से पहले 2025 बीएमडब्ल्यू 1 सीरीज (Bmw 1 Series) का पहला टीजर जारी कर दिया है। इस नई सीरीज में कंपनी ने कई सारे बदलाव किए हैं। खास बात यह कि, कंपनी ने अपकमिंग हैचबैक का एक डार्क शॉट भी शेयर किया गया है, जिससे पता चलता है कि नया मॉडल शुरू से ही हॉट हैच वर्जन के साथ आएगा।
BMW ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें 1-सीरीज की सभी पिछली जेनरेशन को दिखाया गया है, पोस्ट में कैप्शन दिया है: “नई 1 के लिए तैयार हैं? पहले हम पिछले 20 सालों का जश्न मनाते हैं”। इसके तुरंत बाद, BMW M के इंस्टाग्राम अकाउंट ने डिटेल के साथ प्रोफाइल शॉट्स शेयर किए, जिसमें लिखाा है “जल्द ही एक नई ONE आने वाली है”।
कैसा होगा डिजाइन
2025 BMW 1 Series मौजूदा F40 जनरेशन पर आधारित होगी, लेकिन यह काफी अपडेट वर्जन होगा। पांच-दरवाजे वाली हैचबैक में बॉडी स्टाइल रहेगी, हालांकि इसमें नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर और नई LED लाइटिंग यूनिट मिलेंगी। हॉट वर्जन में डीप साइड स्कर्ट और नए सिग्नेचर LED DRLs का संकेत दिया गया है। बात करें इंटीरियर कीत तो, इसमें संभवतः नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिल सकती है।
इंजन और पावर
मौजूदा BMW 1-सीरीज M135i xDrive में उपलब्ध है, जो टर्बोचार्ज्ड 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर इंजन से 302 hp (225 kW / 306 PS) और 332 lb-ft (450 Nm) का टॉर्क प्रदान करती है। लग्जरी हैचबैक कुछ समय से फ्रंट-व्हील ड्राइव है, जबकि इसके पहले के मॉडल रियर-व्हील ड्राइव थे।
कब होगी लॉन्च
टीजर को देखते हुए, कहा जा सकता है कि, कंपनी अपनी इस लक्जरी हैचबैक को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, F70 1-सीरीज की शुरुआत जुलाई 2024 में हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
Created On :   5 Jun 2024 3:03 PM IST