Auto Expo 2025: टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश की नई Tata Sierra
- इस एसयूवी ने ICE अवतार में वापसी की है
- डिजाइन पुरानी सिएरा से प्रेरित नजर आती है
- दो इंजन विकल्प के साथ लाया जा सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (India Mobility Global Expo 2025) में अपनी बहुचर्चित एसयूवी टाटा सिएरा (Tata Sierra) को पेश किया है। इस दमदार एसयूवी ने ICE अवतार में वापसी की है।
इस एसयूवी की डिजाइन 1990 के दशक में बेची गई सिएरा एसयूवी से प्रेरित नजर आती है। जबकि कंपनी ने अपने मौजूदा लाइनअप में अन्य एसयूवी के साथ इसे लाने के लिए अपने नए डिजाइन को शामिल किया है। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में...
कैसा है डिजाइन?
New Tata Sierra ICE के कॉन्सेप्ट मॉडल में कंपनी की पॉपुलर एसयूवी हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) की डिजाइन लैंग्वेज नजर आती है। इसके फ्रंट में कनेक्टेड LED DRLs हैं जबकि हेडलाइट्स को बम्पर में इंटीग्रेट किया गया है। पुरानी सिएरा की तरह साइड से आपको यहां भी बड़ी अल्पाइन विंडो नजर आएगी, जो आकर्षित लगती है। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल दिए गए हैं। जबकि, रियर में सिएरा कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स के साथ ट्रेंड को फॉलो करती है।
कैसा है इंटीरियर?
नई टाटा सिएरा आइस के कॉन्सेप्ट मॉडल में डैशबोर्ड पर ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप दिया गया। वहीं 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के बीच में एक इल्यूमिनेटेड ‘टाटा’ लोगो नजर आता है। इसमें तीन 12.3-इंच स्क्रीन, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट मिल सकती हैं। वहीं बात करें सेफ्टी की तो टाटा की लगभग कार 5 स्टार रेटिंग के साथ आती हैं, ऐसे में इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हो सकते हैं।
पावरट्रेन
New Tata Sierra को टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों विकल्प के साथ लाया जा सकता है। 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल जहां 170 PS का पावर और 280 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं 2-लीटर 4-सिलेंडर डीजल 170 PS का पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। पहले इंजन में 6-स्पीड MT, 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन और दूसरे में 6-स्पीड MT, 6-स्पीड AT ट्रांसमिशन मिल सकता है।
Created On :   17 Jan 2025 5:24 PM IST