Auto Expo 2025: मारुति सुजुकी ने दो बैटरी पैक के साथ पेश की E- Vitara, मिलेगी 500km की रेंज

मारुति सुजुकी ने दो बैटरी पैक के साथ पेश की E- Vitara, मिलेगी 500km की रेंज
  • एसयूवी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं
  • 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक दिया है
  • फुल चार्ज पर 500 किमी तक की रेंज मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (India Mobility Global Expo 2025) में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा (E Vitara) को पेश किया है। इसे दो बैटरी पैक के साथ लाया गया है और फुल चार्ज पर यह 500km की रेंज प्रदान करेगी। बता दें कि, सुजुकी ने इस एसयूवी को नवंबर में इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA मोटर शो में पेश किया था। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में...

एक्सटीरियर

कंपनी ने इसके हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म को टोयोटा के साथ मिलकर डेवलप किया है। एसयूवी में स्कल्प्टेड बोनट और बोल्ड बम्पर दिया गया है। इसमें ट्राई-स्लैश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट फ्रंट को आ​कर्षित लुक देती हैं। इसके आगे के किनारों पर चार्जिंग पोर्ट और पीछे के व्हील आर्च पर कर्व दिए गए हैं। साथ ही इसमें रियर डोर हैंडल को सी-पिलर तक ले दिया गया है। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील ​मिलते हैं। इसमें लाइटबार-स्टाइल टेल लैंप दिया गया है।

इंटीरियर

एसयूवी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी और रेंज

विटारा को सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फिगरेशन दोनों में पेश किया गया है। इसमें 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक DC फास्ट चार्जिंग क्षमताओं के साथ उपलब्ध होंगे। बड़े बैटरी पैक को डुअल-मोटर ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप दिया गया है। बैटरी फुल चार्ज होने बाद 500 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी। कंपनी का कहना है कि बैटरी पैक का वजन 600 से 700 किलोग्राम के बीच है।

Created On :   17 Jan 2025 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story