Auto Expo 2025: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत में 17.99 लाख रुपए की कीमत में हुई लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पांच वेरिएंट में उपलब्ध है
- ईवी कीशुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपए है
- टॉप वेरिएंट की कीमत 23.49 लाख रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (India Mobility Expo 2025) में अपनी बहुचर्चित इलेक्ट्रिक एसयूवी क्रेटा (Creta EV) को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि, कंपनी ने करीब दो सप्ताह पहले इस ईवी के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी, जिसके लिए टोकन राशि 25,000 रुपए तय की गई थी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...
कुल वेरिएंट और कीमत
क्रेटा इलेक्ट्रिक पांच वेरिएंट में उपलब्ध है, इनमें एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (O), प्रीमियम और एक्सीलेंस शामिल हैं। इनमें से टॉप तीन वेरिएंट- स्मार्ट (O), प्रीमियम और एक्सीलेंस - पर 11kW AC वॉल बॉक्स चार्जर 73,000 रुपए के अतिरिक्त कीमत के साथ आते हैं।
बात करें कीमत की तो क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती प्राइज पर बाजार में उतारा गया है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 23.49 लाख रुपए रखी गई है।
क्रेटा इलेक्ट्रिक के फीचर्स
इस ईवी में 10.25 इंच की ड्यूल कर्वीलिनियर स्क्रीन के साथ एचडी इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही एडवांस क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर मेमोरी सीट, बोस का 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 268 भाषाओं में वॉयस कमांड और हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के अलावा कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं बात करें सुरक्षा की तो इसमें छह एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ईपीबी, ऑटो होल्ड, हिल होल्ड असिस्ट, ईएससी, वीएसएम, पार्किंग सेंसर, चाइल्ड एंकरेज के साथ 19 सेफ्टी फंक्शंस के साथ Level-2 ADAS दिया गया है। इसके अलावा इसमें कई सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
इसमें बैटरी के दो विकल्प दिए गए हैं। जिसमें 42 KWh की क्षमता वाली बैटरी 390 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। वहीं 51.4 kWh की क्षमता वाली बैटरी से सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसकी बैटरी को डीसी चार्जर से 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं 11kW के वॉल बॉक्स चार्जर से 10 से 100 फीसदी चार्ज करने में चार घंटे का समय लगेगा। इसमें दी गई मोटर से एसयूवी 7.9 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।
Created On :   18 Jan 2025 11:28 AM IST