आगामी एसयूवी: Audi Q8 फेसलिफ्ट भारत में 22 अगस्‍त को होगी लॉन्‍च, जानिए कितनी होगी खास

Audi Q8 फेसलिफ्ट भारत में 22 अगस्‍त को होगी लॉन्‍च, जानिए कितनी होगी खास
  • नई Audi Q8 में आठ रंग विकल्पों में आएगी
  • बुकिंग की टोकन राशि 5,00,000 रुपए है
  • अपडेटेड Q8 में 3.0-लीटर TFSI इंजन होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूरोप की लग्‍जरी कार कंपनी ऑडी (Audi) भारत में 22 अगस्त को अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी क्यू8 फेसलिफ्ट (Audi Q8 Facelift) को लॉन्च करने वाली है। इसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक बहुत कुछ शामिल है।

बता दें कि, ऑडी इंडिया ने इस एसयूवी की बुकिंग हाल ही में शुरू की है, जिसकी टोकन राशि 5,00,000 रुपए रखी गई है। एसयूवी के लिए बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन शोरूम के जरिए करवाई जा सकती है। आइए जानते हैं इस एसयूवी से जुड़ी खास बातें...

कलर ऑप्शन

Audi Q8 Facelift में आठ कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें माइथोस ब्लैक, साखिर गोल्ड, ग्लेशियर व्हाइट, वेटोमो ब्लू, टैमरिंड ब्राउन, समुराई ग्रे, विकुना बेज और सैटेलाइट सिल्वर शामिल हैं। इसके अलावा, इंटीरियर को चार अलग-अलग थीम - पैंडो ग्रे, ओकापी ब्राउन, ब्लैक और सैगा बेज में कस्टमाइज किया जा सकता है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर

नई अपडेटेड Audi Q8 में फ्रंट ग्रिल, एलईडी लाइट्स, साइड प्रोफाइल, रियर लाइट्स, एयर वेंट्स, रियर बंपर और एग्‍जॉस्‍ट, कनेक्टिड एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 2D ऑडी लोगो के साथ ब्लैक में फिनिश की गई बड़ी ट्रेपोजॉइडल ग्रिल, चौड़े एयर डैम, मैट्रिक्स LED के साथ नए हेडलैंप, नए OLED टेललैंप के साथ संशोधित रियर प्रोफोइल और एक नया बम्पर शामिल है।

आधुनिक डैशबोर्ड लेआउट, इंफोटेनमेंट के लिए तीन-स्क्रीन सेटअप, AC कंट्रोल पैनल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ एक टिपिकल ऑडी वाइब है। फीचर्स की बात करें तो, नई Q8 में वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बैंग और ओल्फसेन-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग और ADAS सूट होंगे।

इंजन

नई Q8 में 3.0-लीटर TFSI इंजन मिलेगा, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ होगा। यह इंजन 340bhp और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के​ आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

Created On :   21 Aug 2024 11:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story