फ्लैगशिप एसयूवी: Audi Q8 Facelift भारत में इन बदलावों के साथ हुई लॉन्च, कीमत 1.17 करोड़ रुपए
- फिर से डिजाइन किए गए स्टाइलिंग एलिमेंट हैं
- पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है
- इसमें 3.0-लीटर TFSI इंजन दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने भारत में आखिरकार अपनी फ्लैगशिप एसयूवी क्यू8 फेसलिफ्ट (Audi Q8 Facelift) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 1.17 करोड़ रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर इसे बाजार में उतारा है। बता दें कि, इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी, जिसके लिए कंपनी ने टोकन राशि 5 लाख रुपए रखी थी।
Audi Q8 Facelift SUV में फिर से डिजाइन किए गए स्टाइलिंग एलिमेंट और फीचर अपग्रेड दिए गए हैं। हालांकि, इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं इस एसयूवी की खूबियों के बारे में...
एक्सटीरियर और डिजाइन
नई Audi Q8 में एक बड़ी ब्लैक-आउट ट्रेपोजॉइडल ग्रिल दी गई है, जिसे ब्लैक कलर स्कीम दी गई है। यहां 2D ऑडी लोगो देखने को मिलता है। साथ ही इसमें बड़े एयर डैम, ट्वीक्ड LED DRLs के साथ नए मैट्रिक्स LED हेडलैंप का एक नया सेट नजर आता है। इसके अलावा इसमें फिर से डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर और पीछे नई OLED टेललाइट्स शामिल की गई है।
इंटीरियर और फीचर्स
इस एसयूवी के इंटीरियर के लेआउट में अधिक बदलाव नहीं किया गया है। इसमें तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वर्चुअल कॉकपिट, सेंटर कंसोल पर ट्विन टच पैनल (इंफोटेनमेंट सिस्टम और AC कंट्रोल के लिए एक-एक), पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा, B&O-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है।
इंजन और पावर
अपडेट Q8 में मौजूदा कार की तरह ही 3.0-लीटर TFSI इंजन दिया गया है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। यह इंजन 335bhp और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कलर ऑप्शन
Audi Q8 Facelift में आठ कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें माइथोस ब्लैक, साखिर गोल्ड, ग्लेशियर व्हाइट, वेटोमो ब्लू, टैमरिंड ब्राउन, समुराई ग्रे, विकुना बेज और सैटेलाइट सिल्वर शामिल हैं। इसके अलावा, इंटीरियर को चार अलग-अलग थीम - पैंडो ग्रे, ओकापी ब्राउन, ब्लैक और सैगा बेज में कस्टमाइज किया जा सकता है।
Created On :   22 Aug 2024 12:34 PM IST