SUV: Audi Q3 और Q3 Sportback का Bold Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Audi Q3 और Q3 Sportback का Bold Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  • कंपनी ने कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं
  • इसमें ब्लैक-आउट एक्सटीरियर मिलता है
  • पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने भारत में एसयूवी क्यू3 (Q3) और क्यू 3 स्पोर्टबैक (Q3 Sportback) का बोल्ड एडिशन (Bold Edition) लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी में कंपनी ने कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। स्पेशल एडिशन में ब्लैक-आउट एक्सटीरियर मिलता है, हालांकि इंटीरियर और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बात करें कीमत की तो, Audi Q3 Bold Edition की कीमत 54.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं Audi Q3 Sportback Bold Edition की कीमत 55.71 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। टॉप-स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम की तुलना में, बोल्ड एडिशन Q3 एसयूवी 1.48 लाख रुपए और Q3 Sportback एसयूवी 1.49 लाख रुपए अधिक महंगी है।

नए ​एडिशन में हुए ये बदलाव

Audi Q3 और Q3 Sportback Bold Edition एस लाइन एक्सटीरियर पैकेज के साथ आता है। इस एडिशन में ग्रिल पर ग्लोस ब्लैक ट्रीटमेंट, फ्रंट बम्पर पर एयर इनटेक सराउंड, विंडो लाइन सराउंड, विंग मिरर कैप, रूफ रेल्स और ऑडी ब्लैक-आउट बैज मिलता है। इसके अलावा इसमें 18-इंच, 5-स्पोक अलॉय व्हील्स में वैकल्पिक डुअल-टोन फिनिश मिलता है।

इंटीरियर और फीचर्स

इसके इंटीरियर में फोर-वे लम्बर सपोर्ट के साथ पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स मिलती हैं। साथ ही मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, लेदर फिनिश वाली सीट अपहोल्स्ट्री, लेदर फिनिश वाले पैडल शिफ्टर्स के साथ मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, रियर व्यू कैमरा, जेस्चर-कंट्रोल टेलगेट, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस और 10 स्पीकर के साथ एक साउंड सिस्टम शामिल हैं। जबकि, सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग मिलते हैं।

इंजन और पावर

Q3 और Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 189 बीएचपी की अधिकतम पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। यह 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है, जो सभी चार पहियों पर पावर भेजता है।

Created On :   10 May 2024 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story