लग्जरी एसयूवी: 2025 Lexus LX 500d भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3 करोड़ रुपए

- कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है।
- इस एसयूवी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
- Lexus LX 500d में 3.3-लीटर V6 डीजल इंजन है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी टोयोटा (Toyota) के स्वामित्व वाली लग्जरी कार निर्माता लेक्सस (Lexus) ने भारत में अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी 2025 एलएक्स 500डी (2025 Lexus LX 500d) को लॉन्च किया है। इस एसयूवी में कई सारे बदलाव और अपडेट फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसे कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें अर्बन और ओवरटेल वेरिएंट शामिल हैं। इसी के साथ कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
इस लग्जरी एसयूवी को भारतीय बाजार में 3 करोड़ रुपए, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके अर्बन वेरिएंट की है, जबकि, इसके ओवरटेल वेरिएंट की कीमत 3.12 करोड़ रुपए, एक्स-शोरूम है। आइए जानते हैं इस एसूयवी की खूबियां...
2025 Lexus LX 500d का एक्सटीरियर
अर्बन वेरिएंट में सिल्वर एलिमेंट के साथ एक बड़ा ग्रिल है जो SUV को एक डेंजर लुक देता है। इसमें बम्पर के निचले हिस्से पर LED DRLs और फाग लैंप के साथ स्लीक हॉरिजॉन्टली स्टैक्ड LED हेडलाइट्स भी हैं। इसमें 22-इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील और दरवाजों पर क्रोम स्ट्रिप है। जबकि, रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट सेटअप, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, रियर वाइपर, टेलगेट पर लेक्सस बैजिंग और ब्लैक-आउट रियर बम्पर है। इसके अलावा इसमें सोनिक क्वार्ट्ज, सोनिक टाइटेनियम और ग्रेफाइट ब्लैक शामिल हैं।
वहीं ओवरट्रेल वेरिएंट ज्यादा ऑफ-रोड है और इसमें एक समान ग्रिल डिजाइन है, लेकिन इसमें ग्रे थीम है और इसमें आगे की तरफ सिल्वर स्किड प्लेट भी है। इसमें ग्रे रंग में फिनिश किए गए छोटे 18-इंच के एलॉय हैं और ऑल-टेरेन टायर और फ्रंट और रियर डिफरेंशियल लॉक से लैस हैं। इसका रियर डिजाइन अर्बन वेरिएंट जैसा ही है।
2025 Lexus LX 500d का इंटीरियर
इस लग्जरी एसयूवी के केबिन में डुअल-टोन थीम है, जिसमें अर्बन वेरिएंट के लिए टैन और मैरून शेड्स और ओवरट्रेल वेरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव डार्क ग्रीन ऑप्शन शामिल है। इसमें तीन-स्पोक वाला ब्लैक स्टीयरिंग व्हील, एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और SUV की अन्य सेटिंग्स को कंट्रोल करने के लिए इसके नीचे एक और स्क्रीन है। स्क्रीन के नीचे AC कंट्रोल और चार्जिंग सॉकेट के लिए बटन हैं। यह पैनल सेंटर कंसोल पर मर्ज हो जाता है जिसमें गियर सिलेक्टर डंठल, दो कपहोल्डर और एक वायरलेस फोन चार्जिंग पैड है।
एसयूवी में 8-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3-इंच का टचस्क्रीन और एक अन्य 7-इंच का डिस्प्ले है। इसमें 4-जोन ऑटो एसी, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों के लिए 11.6 इंच की डुअल स्क्रीन, एक वायरलेस फोन चार्जर, 25-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम और हीटिंग और मसाज फंक्शन वाली आगे की पावर्ड सीटें भी हैं।
सुरक्षा के लिहाज से एसयूवी में 10 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और स्वचालित हेडलाइट्स और वाइपर शामिल हैं। इसमें कुछ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) फीचर्स भी हैं।
2025 Lexus LX 500d पावरट्रेन
Lexus LX 500d में कंपनी ने 3.3-लीटर V6 डीजल इंजन दिया है, यह इंजन 309 पीएस की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है, जो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 8 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
Created On :   6 March 2025 5:23 PM IST