न्यू सुपरबाइक: 2025 Ducati Panigale V4 भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 29.99 लाख रुपए

- पहले बैच की डिलीवरी को लॉन्च के साथ ही शुरू किया
- टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 36.50 लाख रुपए है
- डुकाटी पैनिगेल V4 में 1,103cc, V4 इंजन दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी (Ducati) ने भारत में अपनी नई सुपर बाइक 2025 पैनिगेल V4 (2025 Ducati Panigale V4) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में 2024 वर्जन के मुकाबले कई बदलाव किए हैं। इसका डिजाइन भी पहले से ज्यादा शार्प हो गया है। कंपनी के अनुसार, बाइक को पूरी तरह से सीबीयू के तौर पर लाया जाएगा। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी और पहले बैच की डिलीवरी को शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ दूसरे बैच की बुकिंग शुरू कर दी गई हैं, जिसकी डिलीवरी मार्च के आखिर या अप्रैल 2025 में की जाएगी। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत और खूबियां...
2025 Ducati Panigale V4 की कीमत
कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट्स में पेश किया है, इनमें बेस वेरिएंट Ducati Panigale V4 की कीमत 29.99 लाख रुपए, एक्स शोरूम रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट Ducati Panigale V4S की कीमत 36.50 लाख रुपए, एक्स शोरूम है।
2025 Ducati Panigale V4 की डिजाइन और फीचर्स
इस बाइक में पहले से ज्यादा आकर्षक और स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलती है। इसमें नई LED हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, इंटीग्रेटेड विंगलेट्स के साथ साइड फेयरिंग और नई LED टेल लाइट के साथ टेल सेक्शन शामिल है। वहीं बात करें फीचर्स की तो इसमें 6.9 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही इसमें टीपीएमएस के साथ टेंपरेचर सेंसर, यूएसबी पोर्ट, रोड और ट्रैक इंफोरमेशन मोड्स जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।
इस बाइक में रेस eCBS, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी विली कंट्रोल, डुकाटी स्लाइड कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, और डबल डिस्क ब्रेक आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आगे की तरफ NPX-30 प्रेशराइज्ड फोर्क है और पीछे की तरफ TTX36 मोनोशॉक है। बाइक में ब्रेम्बो हाइप्योर कैलिपर्स के रूप में नया ब्रेकिंग हार्डवेयर भी मिलता है। इसमें डुकाटी ब्रेक लाइट, चेन गार्ड, डुकाटी पावर लॉन्च, स्टेयरिंग डैंपर, ऑटो ऑफ इंडीकेटर, एंटी थेफ्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर दिए गए हैं।
इंजन और पावर
डुकाटी पैनिगेल V4 में 1,103cc, V4 इंजन दिया गया है। यह इंजन 13,500rpm पर 214bhp की पावर और 11,250rpm पर 120.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, साथ ही इसमें मानक के रूप में क्विक शिफ्टर भी है।
Created On :   5 March 2025 5:00 PM IST