आगामी मोटरसाइकिल: Royal Enfield Classic 350 एक सितंबर को होगी भारत में लॉन्‍च, जानिए इसकी खूबियां

Royal Enfield Classic 350 एक सितंबर को होगी भारत में लॉन्‍च, जानिए इसकी खूबियां
  • बुकिंग शुरू होने की तारीख 1 सितंबर तय की गई है
  • नई क्‍लासिक 350 में कई नए रंग भी देखने को मिलेंगे
  • बाइक के इंजन में कोई मेकानिकल बदलाव नहीं किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल क्लासिक 350 (Classic 350) के नए मॉडल को अनवील कर दिया है। इसकी डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन कुछ कॉस्मैटिक चेंज आपको दिखाई देंगे, जिससे इसका लुक और भी आकर्षित नजर आता है। कंपनी की ओर से इसकी कीमत की घोषणा और बुकिंग शुरू होने की तारीख 1 सितंबर तय की गई है।

नई रॉयल एनफील्‍ड क्‍लासिक 350 में कई नए रंग भी देखने को मिलेंगे। इसमें किस तर​ह फीचर्स दिए गए हैं और कितनी पावर का इंजन इसमें मिलेगा। आइए जानते हैं इस बाइक से जुड़ी अन्य जानकारी...

कलर

इस बाइक में पांच वेरिएंट - हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क और एमराल्ड में 7 नई पेंट स्कीम का विकल्प मिलेगा। इनमें मद्रास रेड, जोधपुर ब्‍लू, मेडेलियन ब्रॉन्‍ज, कमांडो सैंड, कॉपर हाइलाइट के साथ ग्रे और ब्‍लैक, क्रोम और कॉपर और रीगल ग्रीन शामिल हैं।

डिजाइन और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 में बहुत अधिक बदलाव नहीं किए हैं। हालांकि, इसमें पूरी रेंज में एक मानक के रूप में ऑल-एलईडी हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा नई टेललाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ अपडेट किया गया इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया है। इसमें ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, सिंगल और ड्यूल चैनल एबीएस मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6 स्‍टेप एडजस्‍टेबल शॉक एर्ब्‍जाबर दिया गया है। इस बाइक में 18 और 19 इंच के व्‍हील दिए गए हैं।

इंजन और पावर

क्लासिक 350 को कुछ साल पहले बिल्कुल नए J-प्लेटफार्म के साथ नया रूप दिया गया था, जिसमें कोई भी मैकेनिकल अपडेट नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 350cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिय जाएगा। यह इंजन 20.21 Hp की पीक पावर और 27 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसका माइलेज 41.55 kmpl बताया गया है।

Created On :   14 Aug 2024 6:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story