साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक
मेष लग्नराशि (Aries) : ➤ (कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक):- ॐ इस सप्ताह मेष राशि के जातक एव जातिकाओं को कार्यक्षेत्र से सम्बंधित कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होने की सम्भावना बन सकती है। छात्र वर्ग को यह हफ्ता अच्छे तथा सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा। प्रेम सम्बन्ध को लेकर सकारात्मक स्तिथिया इस हफ्ते आपके पक्ष मैं हो सकती है। व्यापारी वर्ग के लोग व्यापार को लेकर इस हफ्ते धैर्य तथा संयम रखे अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते है। हफ्ते का मध्य भाग कुछ शारीरिक परेशानी देने वाला हो सकता है तथा धन का खर्च भी हो सकता है। पारिवारिक जीवन सामान्य बना रहेगा। जीवनसाथी को अपने कार्यक्षेत्र मैं लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
वृषभ लग्नराशि (Taurus) : ➤ ( कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक):- ॐ इस सप्ताह वृषभ राशि के जातक एव जातिकाओं को सेहत से जुडी समस्याएँ परेशान कर सकती है। इस हफ्ते आपके दैनिक सुखों मैं कुछ कमी बनी रह सकती है। नौकरी तथा व्यापार मैं आपके सभी कार्य सुचारु रूप से चलेंगे। इस हफ्ते काम का बोझ अधिक बना रह सकता है। छात्र वर्ग को इस हफ्ते भाग्य का सहयोग अच्छा प्राप्त हो सकता है। परीक्षाओं मैं अच्छे परिणाम की प्राप्ति मिल सकती है। इस हफ्ते मित्रो तथा भाइयों का सहयोग आपको लाभ दिला सकता है। अचानक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। हफ्ते का अंतिम भाग धन का खर्च करा सकता है।
मिथुन लग्नराशि (Gemini) : ➤ (कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक):- ॐ इस सप्ताह मिथुन राशि के जातक एव जातिकाओं का आत्मविश्वास बहुत बड़ा चढ़ा रहेगा। जिसके चलते कार्यक्षेत्र मैं आप विपरीत परिस्तिथियों का डट कर सामना करेंगे। इस हफ्ते आपको अपने पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन मैं उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारी वर्ग के लोगो को अपने साझेदारो के साथ प्रेम भाव बनाये रखने की सलाह दी जाती है। सेहत का ध्यान रखे। इस हफ्ते अनैतिक कार्यो मैं आपकी रूचि बढ़ सकती है अतः सचेत रहे अन्यथा हानि मिल सकती है। धन लाभ की प्राप्ति के योग पूर्ण हफ्ते बने रहेंगे। सरकारी कार्यो मैं मिल रूकाबटें दूर हो सकती है।
कर्क लग्नराशि (Cancer) : ➤ (कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक):- ॐ इस सप्ताह कर्क राशि के जातक एव जातिकाओं को कार्यक्षेत्र मैं सफलता की प्राप्ति होगी। व्यापार से जुड़े हुए लोगो के लिए हफ्ता विशेष लाभकारी बना रहने वाला है। इस हफ्ते आपका व्यापारिक दायरा बढ़ सकता है। इस हफ़्ते आप एक अच्छा वैवाहिक जीवन व्यतीत कर सकते है। जिन जातको के दाम्पत्य जीवन मैं कोई तकलीफ बनी हुई थी उसमे अब सुधार हो सकता है। हफ्ते का मध्य अनेक प्रकार की सफलताओं से भरा हुआ रहेगा। सेहत का ध्यान रखे मौसमी बीमारियाँ परेशान कर सकती है। इस हफ्ते आप अपने धन को कही इन्वेस्ट कर सकते है।
सिंह लग्नराशि (Leo) : ➤ (कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक):- ॐ इस सप्ताह सिंह राशि के जातक एव जातिकाओं को हफ्ते की शुरुआत मैं किसी शुभ समाचार की प्राप्ति मिल सकती है। कार्यक्षेत्र मैं स्तिथियाँ अनुकूल बनी रहेगी। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र मैं कार्यो की अधिकता बनी रह सकती है। छात्र वर्ग को इस हफ्ते अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते है। इस हफ्ते आने बाले परीक्षाओं के परिणाम सकारात्मक हो सकते है। हफ्ते का मध्य धन सम्बन्धी दिक्क़ते दे सकता है। इस हफ्ते लोग आपकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर सकते है अतः लोगो पर अति विश्वास से बचे। धन लाभ की प्राप्ति हेतु हफ्ता अच्छा कहा जा सकता है।
कन्या लग्नराशि (Virgo) : ➤ (कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक):- ॐ इस सप्ताह कन्या राशि के जातक एव जातिकाओं को मान सम्मान की प्राप्ति मिल सकती है। कार्यक्षेत्र मैं आपके प्रभाव मैं वृद्धि हो सकती है। अधिकारी वर्ग से आपके रिस्ते मधुर होंगे। इस हफ्ते यात्राओं के दौरान सतर्कता बनाये रखे अन्यथा नुकसान हो सकता है। इस हफ्ते धन का अधिक खर्च आपका बजट बिगाड़ सकता है अतः पूर्ण सोच विचार के उपरांत उपयोग करे। जीवन साथी के साथ किसी भी प्रकार के वाद विवाद मैं न उतरे उचित रहेगा। प्रेमी वर्ग के लिए हफ्ता अनुकूल बना रहेगा। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जातको के लिए समय सकारत्मक परिणाम देने वाला रहेगा।
तुला लग्नराशि (Libra) : ➤(कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक):- ॐ इस सप्ताह तुला राशि के जातक एव जातिकाओं को धन लाभ को लेकर किये जा रहे प्रयासों मैं सफलता की प्राप्ति मिल सकती है। इस हफ्ते आपकी आय के श्रोतो मैं वृद्धि होने की प्रबल सम्भावना है। घर परिवार के सदस्यों के साथ आपका प्रेम भाव बढ़ सकता है। इस हफ्ते ज़रूरत के समय पारिवारिक सदस्यों की मदद आपको प्राप्त होगी। छात्र वर्ग को अपने परिश्रम का पूर्ण फल इस हफ्ते मिल सकता है। कार्यक्षेत्र मैं आपका प्रदर्शन बहुत अच्छा बना रहेगा। अधिकारी वर्ग से आपको प्रशंसा प्राप्त हो सकती है। आपके सुख साधनों में वृद्धि होने की सम्भावना है।
वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio) : ➤(कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक):- ॐ इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक एव जातिकाओं को कार्यक्षेत्र मैं सभी प्रकार के कार्यो मैं सफलता की प्राप्ति होगी। कार्यस्थल पर सहकर्मी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे तथा आपको उचित सहयोग देंगे। इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा। इस राशि से सम्बंधित कुछ जातको को विवाह हेतु प्रस्ताव मिल सकते है। तथा कुछ जातक प्रेम प्रसंग मैं पड़ सकते है। इस हफ्ते धन सम्बन्धी दिक्क़ते दूर होगी। हफ्ते का मध्य भाग अचानक धन लाभ करा सकता है। हफ्ते के अंतिम दिनों मैं यात्रा के योग बनेगे तथा धन का खर्च हो सकता है
धनु लग्नराशि (Sagittarius) : ➤(कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक):- ॐ इस सप्ताह धनु राशि के जातक एव जातिकाओं को कार्यक्षेत्र मैं अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते है। इस हफ्ते भाग्य का सहयोग कई मामलों मैं आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। जो जातक सरकारी क्षेत्र से जुड़े हुए है उनको इस हफ्ते कई लाभ प्राप्त हो सकते है। नौकरी कर रहे जातको पदलाभ की प्राप्ति मिल सकती है। परिवार मैं कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। इस हफ्ते वैवाहिक जीवन मैं थोड़ा सचेत रहने की ज़रूरत रहेगी, जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करे। हफ्ते का अंतिम भाग धन लाभ की प्राप्ति वाला रहेगा। छात्र वर्ग को इस हफ्ते अपने सीनियर्स लोगो का सहयोग मिलेगा।
मकर लग्नराशि (Capricorn) : ➤(कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक):- ॐ इस सप्ताह मकर राशि के जातक एव जातिकाओं को कार्यक्षेत्र के लिहाज से हफ्ता सामान्य फल देने वाला रहेगा। जो जातक मार्केटिंग, सेल्स, फ़िल्म तथा कमीशन के कार्यो से जुड़े हुए है उनको अच्छे लाभ की प्राप्ति इस हफ्ते मिल सकती है। इस हफ्ते स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्क़ते परेशान कर सकती है। इस हफ्ते आपके खर्चो मैं वृद्धि होने से आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है। इस हफ्ते यात्राओं की अधिकता आपको शारीरिक दिक्क़ते दे सकती है। इस हफ्ते आप किसी धार्मिक क्रिया कलापों मैं हिस्सा ले सकते है। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा।
कुंभ लग्नराशि (Aquarius) : ➤(कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक):- ॐ इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक एव जातिकाओं को पुराने किये हुए कार्यो का फल प्राप्त हो सकता है। इस हफ्ते इस राशि से सम्बंधित कुछ जातको की नौकरी तथा व्यापार की तलाश खत्म हो सकती है। कार्यक्षेत्र मैं अधिकारी वर्ग का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आय प्राप्ति हेतु आपको नए मार्ग मिल सकते है। वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा। इस हफ्ते आप भोग-विलास मैं लिप्त बने रह सकते है तथा इन से सम्बंधित चीजों पर अपना धन व्यय भी करेंगे। स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखे। छात्र वर्ग को उचित परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। हफ्ते का अंत धन लाभ की प्राप्ति के साथ हो सकता है।
मीन लग्नराशि (Pisces) : ➤(कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक):- ॐ इस सप्ताह मीन राशि के जातक एव जातिकाओं को कार्यक्षेत्र मैं पद प्रतिष्ठा का लाभ मिल सकता है। जिन जातको ने जॉब के लिए इंटरव्यू इत्यादि दिया हुआ है उनको सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते है। इस हफ्ते आप धन सम्बन्धी मामलों के लिए अपनी किसी योजना को अमल मैं ला सकते है जो की लाभकारी रहेगी। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन मैं प्रेम भाव बनाये रखे लाभ मिल सकता है। हफ्ते का अंतिम भाग सेहत से जुडी कोई तकलीफ तथा धन का व्यय दे सकता है। माता-पिता की सेहत का ध्यान रखे। व्यर्थ के वाद-विवाद मैं न पड़े। छात्रों के लिए हफ्ता सामान्य रहेगा।
कलाशान्ति ज्योतिष
Call: - +91-6261231618
http://www.kalashantijyotish.com
Created On :   13 Dec 2019 7:31 PM IST