क्या हुआ था कलकत्ता के डायरेक्ट एक्शन डे पर?

क्या हुआ था कलकत्ता के डायरेक्ट एक्शन डे पर?

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-17 04:52 GMT

 

ऐसा दिन जिसे कभी याद नहीं करना चाहेगा कोई भी हिंदुस्तानी. इस दिन हुआ था "डायरेक्ट एक्शन डे". जिन्ना का पाकिस्तान बनाने का उतावलापन पागलपन की हद तक पहुंचा. मुस्लिम लीग ने हिंदुओं के खिलाफ "डायरेक्ट एक्शन" का फरमान सुनाया. इसके बाद कलकत्ता के इतिहास का सबसे बड़ा कत्लेआम हुआ. 72 घंटों के भीतर 6 हजार से अधिक लोग मारे गए. महात्मा गांधी इस दंगे से बेहद दुखी थे.

Tags:    

Similar News