जबलपुर: डिस्पेंसरी में बढ़ोत्तरी नहीं बल्कि डॉक्टर भी घटा दिए
- वरिष्ठ नागरिकों ने सीजीएचएस अपर निदेशक को ज्ञापन सौंपा
- डॉक्टरों की पूर्व में स्वीकृत संख्या 28 थी, जिसे घटाकर 22 कर दिया गया है।
- 6 डिस्पेंसरियाें की जगह जरूरत 12 की है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सीजीएचएस कार्ड होल्डर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस हिसाब से डिस्पेंसरियों की संख्या बढ़नी चाहिए, लेकिन इसमें इजाफा तो हुआ नहीं, बल्कि डॉक्टरों की संख्या भी घटा दी गई।
कुछ इस तरह की परेशानियों को सामने रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों ने बुधवार को सीजीएचएस के अपर निदेशक को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष टीके रायघटक, डीके सिंह का कहना रहा कि सीजीएचएस लाभार्थियों की संख्या लगभग एक लाख तक पहुँच चुकी है, लेकिन डिस्पेंसरी और डॉक्टरों की संख्या उस अनुपात में बहुत कम है।
डॉक्टरों की पूर्व में स्वीकृत संख्या 28 थी, जिसे घटाकर 22 कर दिया गया है। वर्तमान में स्थायी डॉक्टर 12 ही हैं, जो कि बहुत ही कम हैं। 6 डिस्पेंसरियाें की जगह जरूरत 12 की है। दूसरी तरफ लंबे समय से कटनी और इटारसी में भी डिस्पेंसरी की माँग को जल्द पूरा किया जाए।
इस अवसर पर एसके श्रीवास्तव, हरजीवन विश्वकर्मा, एचएल जागड़े, दिनेश चौरे, आरबी शाह, आर आर दुबे, विनायक राव सोरते मौजूद रहे।