पेंशनर्स ने कहा- हमें नहीं बेरोजगारों को दे दो नौकरी
सेवानिवृत्त कर्मियों ने सरकार से लगायी गुहार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शासन द्वारा एक निर्णय जारी किया गया है कि जिला परिषद स्कूलों में शिक्षक भर्ती की जाएगी। जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों को ही नौकरी के लिए पात्र रखा जाएगा। इस निर्णय से राज्य में सुशिक्षित बेरोजगार डी.एड., बी.एड. करने वाले पात्रताधारकों मंे तीव्र अंसतोष निर्माण हो गया और इस निर्णय को रद्द करने की मांग की गई। बेरोजगारों की मांगांे को ध्यान मंे रखते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन ने भी अपनी सहमति दर्शाते हुए मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर गुहार लगाई की सेवानिवृत्त शिक्षकाें को नौकरी न दी जाए बल्कि डी.एड., बी.एड.पात्रताधारक सुशिक्षित बेरोजगारों को नौकरी के लिए पात्र किया जाए। इस तरह का पत्र 18 जुलाई को सरकारी, गैर सरकारी, सेवािनवृत्त कर्मचारी संगठन सड़क अर्जुनी तहसील की ओर से तहसीलदार के माध्यम से सीएम के नाम भेजा गया है। इस दौरान संगठन के भाउराव यावलकर, आर.वी.मेश्राम, मदनलाल चुरहे, दिलीप राउत, एम.यु.गहाने, वी.एस.गजभिए, हीरालाल राउत, डा.पी.पी.मारगाये, के.पी.उपरीकर आदि उपस्थित थे।