मणिशंकर अय्यर का सवाल: दस साल में भारत पाकिस्तान के बीच नहीं हुई कोई वार्ता, सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली मोदी सरकार ने क्यों नहीं की पहल
पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर का सवाल
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा के विवादित बयान के बाद अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मणिशंकर अय्यर एक यू ट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान अय्यर ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए और इज्जत देनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया और किसी सनकी नेता ने परमाणु बम निकाल लिया तो क्या कर लेंगे। देखना यह होगा कहीं सैम पित्रोदा के विवादित टिप्पणी के बाद अब अय्यर के पाकिस्तान प्रेम से कांग्रेस की मुश्किलें न बढ़ जाए।
मणिशंकर अय्यर ने इंटरव्यू में बोला, "पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जिसे भारत को सम्मान देना चाहिए। उस प्रतिष्ठा को कायम रखते हुए जितनी कड़ी बात करनी है कर सकते हैं, लेकिन अगर आप हाथ में बंदूक लेकर घूम रहे हों तो उससे कुछ हल नहीं निकलने वाला है। इन चीजों से केवल तनाव बढ़ेगा।"
विश्वगुरु बनना है तो करनी होगी बात
भारत के विश्वगुरु बनने की बात पर भी मणिशंकर ने टिप्पणी करते हुए कहा, "हमारे पास भी एटम बम है। अगर हमने उसे लाहौर पर छोड़ दिया तो सिर्फ 8 सेंकेंड में उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर तक पहुंच जाएगी। अगर भारत विश्वगुरु बनना चाहता है तो ये जरूरी है कि कितनी भी बड़ी समस्या हो उसका हल निकालने के लिए मेहनत करनी होगी"।
भाजपा पर साधा निशाना
उन्होंने भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि," पिछले 10 सालों से देश को विश्वगुरु बनाने की पूरी मेहनत बंद पड़ी है।" आगे उन्होंने यह भी कहा कि,"नरेंद्र मोदी की सरकार में सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिम्मत है लेकिन उनमें पाकिस्तान से बात करने की हिम्मत नहीं है। हम पिछले 10 सालों से पाकिस्तान के साथ बात-चीत की मेज पर नहीं बैठे हैं।"
सैम पित्रोदा ने क्या कहा था?
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा ने बीते 8 मई को एक बयान दिया था। उन्होंने देश की विविधता की बात करते-करते यह कह दिया था कि दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकियों की तरह दिखते हैं और पूर्वोत्तर के लोग चीनी दिखते हैं। उत्तर के लोग व्हाइट तो पश्चिम के लोग अरब वालों की तरह दिखते हैं।