चिप की किल्लत से 2024 तक नहीं मिलेगा छुटकारा

इंटेल सीईओ चिप की किल्लत से 2024 तक नहीं मिलेगा छुटकारा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-29 11:00 GMT
चिप की किल्लत से 2024 तक नहीं मिलेगा छुटकारा

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। इंटेल के सीईओ पैट जेलसिंगर ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन में जारी लॉकडाउन ने चिप की वैश्विक किल्लत में और तेजी ला दी है, जिससे कम से कम 2024 तक नहीं निपटा जा सकता है।

उन्होंने कंपनी की पहली तिमाही के परिणाम के घोषणा करने के अवसर पर निवेशकों को संबोधित करते हुये गुरुवार को कहा कि इंटेल चुनौती से निपटने की तैयारी कर रही है।

इंटेल के सीईओ ने कहा कि आपूर्ति बाधा ने यह सीख दी है कि चिप के निर्माण में भौगोलिक संतुलन की कितनी अहमियत है।

गत साल चिप की किल्लत के कारण अमेरिका की अर्थव्यवस्था को 240 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।

इंटेल ने पहली तिमाही में रिकॉर्ड 18.4 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया है और कंपनी की कुल आय भी 141 गुणा की तेजी में आठ अरब डॉलर हो गयी।

जेलसिंगर ने कहा कि लो एंड पीसी की बिक्री प्रभावित हुई है लेकिन कुल मिलाकर मांग में तेजी है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर इनोवेशन और परिवर्तन के लिये ईंधन के समान है।

इंटेल ने हाल ही में अमेरिका और यूरोप में कई निवेश योजनाओं की घोषणा की थी। इंटेल यहां चिप निर्माण का हब स्थापित करना चाहता है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News