CES 2020: Samsung ने पेश की 'सेल्फी टाइप' अनौखी तकनीक, नहीं होगी कीबोर्ड की जरूरत

CES 2020: Samsung ने पेश की 'सेल्फी टाइप' अनौखी तकनीक, नहीं होगी कीबोर्ड की जरूरत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-08 07:17 GMT
CES 2020: Samsung ने पेश की 'सेल्फी टाइप' अनौखी तकनीक, नहीं होगी कीबोर्ड की जरूरत

डिजिटल डेस्क, लास वेगास। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung (सैमसंग) ने टेक इवेंट CES 2020 में अपनी अनौखी टेक्नोलॉजी को पेश किया है। यह टेक्नोलॉजी किसी भी सर्फेस को कीबोर्ड में बदल सकती है। सरल शब्दों में कहा जाए तो यह ऐसी तकनीक है जो आपके मोबाइल के फ्रंट कैमरे की मदद से टाइपिंग में मदद करेगी और इसके लिए आपको कीबोर्ड की जरूरत भी नहीं होगी। 

Samsung ने इस टेक्नोलॉजी को "सेल्फी टाइप" नाम दिया है। साथ ही इससे जुड़ा एक विडियो भी कंपनी ने शेयर किया है। वीडियो में यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है, वह दिखाया गया है।

Full View

यह तकनीक ऐसे करती है काम
कंपनी का दावा है कि यह सेल्फी टाइप फोन में मौजूद सेल्फी टाइप आर्टीफिशियल इंजन का उपयोग करेगा जो उंगलियों के इशारों को एनालाइज करेगा। यह इशारे मोबाइल के सेल्फी कैमरे द्वारा रिकॉर्ड किए जाएंगे और उन्हें फिर क्वार्टी की-बोर्ड इनपुट्स की मदद से टेक्स्ट में कनवर्ट कर देगा।

ऐसे करें उपयोग
इसे इस्तेमाल करने का तरीका काफी आसान है। इसके लिए आपको अपने फोन को वर्टिकल पोजीशन में रखना होगा और इसके बाद आप टाइपिंग शुरू कर सकते हैं। अगर आप गैलेक्सी फोल्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसे L शेप में रखकर आप किसी भी सर्फेस को कीबोर्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

फिलहाल Samsung ने इसे डेमो के तौर पर ही पेश किया है और इसके कमर्शियली लॉन्च करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। ए​क रिपोर्ट के अनुसार यह सेल्फी टाइप कीबोर्ड अभी सिर्फ इंग्लिश भाषा को ही सपोर्ट करता है।     

 

Tags:    

Similar News