आईफोन 15 सीरीज: पहली बार आईफोन को मिला टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, फोन के साथ वॉच सीरीज 9 समेत अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

नई सीरीज के साथ A17 बायोनिक चिपसेट दिया गया है

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 04:22 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुनिया की सबसे लोकप्रिय टेक कंपनी एप्पल ने अपनी बहुचर्चित आईफोन सीरीज 15 (iPhone 15) को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं। नई सीरीज के साथ A17 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो कि अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट है। खास बात यह कि, कंपनी ने नई आईफोन सीरीज को टाईप-सी पोर्ट के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा आईफोन सीरीज के साथ इस बार कई सारे बदलाव किए गए हैं।

आपको बता दें कि, कंपनी ने हमेशा की तरह पूरे एक साल बाद नई सीरीज को लॉन्च किया है। एप्पल का यह इवेंट कंपनी के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय में हुआ है। जिसमें कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज के अलावा एपल वॉच सीरीज 9 (Apple watch series 9) को भी पेश किया।

मॉडल और कीमत

एप्पल ने आइफोन 15 सीरीज के तहत कुल 4 मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल हैं। बात करें कीमत की तो भारतीय बाजार में इनकी शुरुआती कीमत 79,900 से शुरू होती है, जो कि बेस मॉडल iPhone 15 की है। इसके अलावा iPhone 15 Plus मॉडल 89,900, iPhone 15 Pro मॉडल 1,34,900 और iPhone 15 Pro Max मॉडल 1,59,900 की कीमत में उपलब्ध होगा।

इस बार क्या हुए बदलाव

एप्पल ने इस बार सबसे बड़ा बदलाव सभी फोन में टाईप-सी पोर्ट देने के साथ किया है। यानि कि अब आईफोन यूजर्स, एंड्रॉइड फोन चार्जर से भी इसे चार्ज कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने प्रो मॉडल से आईकॉनिक साइलेंट बटन हटा दिया है। वहीं अब रेगुलर मॉडल को भी इस बार 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। एपल ने Pro मॉडल टाइटेनियम डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार, नए आईफोन के प्रो मॉडल में उसी टाइटेनियम ग्रेड का इस्तेमाल हुआ है जो नासा के मार्स रोवर में था।

 आईफोन 15 सीरीज मॉडल के फीचर्स

iPhone 15 और iPhone 15 Plus: कंपनी ने दोनों फोन में क्रमश: 6.1 इंच और 6.7 इंच की डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। यह डिस्प्ले OLED सुपर रेटिना XDR के साथ आती है। इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है। इसमें A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसमें 6 कोर सीपीयू मिलेगा।

नई आईफोन सीरीज में 48 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलता है। खास बात यह कि, यह सेटअप इस बार रेगुलर मॉडल भी दिया गया है। नई सीरीज के साथ 2 एक्स टेलीफोटो लेंस मिलेगा। बता दें कि, इस सेटअप में 48 मेगापिक्ल कैमरे के साथ अन्य दो लेंस 12 मेगापिक्सल मिलते हैं। iPhone 15 Plus मॉडल में कैमरे के साथ स्मार्ट HDR और 4K सिनेमैटिक मोड दिया गया है।

 iphone 15 pro और iPhone 15 Pro Max: iPhone 15 Pro में 6.1-इंच और iPhone 15 Pro Max 6.1-इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो कि एपल केसिरेमिक शील्ड मटेरियल से लैस है। दोनों ही हैंडसेट कंपनी के नए 3nm A17 Bionic चिपसेट पर काम करते हैं।

बात करें इनमें दिए गए कैमरे की जो सबसे खास है, तो इसमें f/1.78 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। साथ ही f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी दिया गया है। जबकि तीसरा 12-मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो लेंस शामिल है। प्रो मैक्स मॉडल में यह सेंसर f/2.8 अपर्चर के साथ आता है। इस मॉडल में पेरिस्कोप कैमरा सेटअप मिलता है, जो कि 5x ऑप्टिकल जूम की सुविधा देगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यहां f/1.9 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ कैमरा मिलता है।

Watch series 9

ऐपल ने इस इवेंट में अपनी वॉच सीरीज 9 और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को भी लॉन्च किया है। वॉच सीरीज 9 में पहली बार जेस्चर कंट्रोल फीचर दिया गया है। इसकी खासियत यह​ कि, इसे आप दो उंगलियों को आपस में टैप करके कॉलिंग से लेकर कई तरह के काम कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News