लूट: दो लूट का खुलासा, जन्मदिन मनाने नहीं थे रुपए, तो कर ली लूट

  • महंगे शौक पूरा करने पोआमा के युवक बने लुटेरे
  • आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया
  • लुटेरों की गैंग में दो नाबालिग समेत छह आरोपी हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-25 05:13 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। चौरई थाना क्षेत्र के सिहोरा मंदिर के समीप दो लूट की वारदात सामने आई थी। पुलिस ने लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया है। आरोपियों ने अपने महंगे शौक पूरा करने और जन्मदिन पार्टी के लिए लूट की वारदात की थी। लुटेरों की गैंग में दो नाबालिग समेत छह आरोपी है।

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि 7 जुलाई को धनौरागोसाई निवासी 30 वर्षीय राकेश पाल के साथ लूट की गई थी। इसके बाद 19-20 जुलाई की दरमियानी रात विशाल मिश्रा और यमुना प्रसाद शर्मा के साथ लूट की गई थी।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देहात के पोआमा निवासी 18 वर्षीय अतुल पिता सुरेश सराठी, 19 वर्षीय अंकित पिता बारेलाल सरेयाम, 19 वर्षीय सौरभ पिता सुरेश सोनी, चांदनी चौक गुरैया निवासी 20 वर्षीय अभिषेक पिता जीवनलाल साहू और दो नाबालिगों को पकड़ा गया था।

पूछताछ में सामने आया कि 19 जुलाई को अंकित का जन्म दिन था। अंकित ने जन्मदिन मनाने रुपए जुटाने लूट का प्लान बनाया और साथियों के साथ सिवनी रोड पर निकला था। सिहोरामाल के समीप अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपियों ने बाइक सवारों से 4 हजार 500 रुपए लूटकर फरार हो गए थे।

इसके पहले महंगे शौक पूरा करने 7 जुलाई को इन्हीं आरोपियों ने राकेश से तीन हजार रुपए लूटे थे। आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लूट के आरोपियों को दबोचने वाली टीम-

लूट की वारदात को अंजाम देने वाली टीम में टीआई दिलीप पंचेश्वर, कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल, एएसआई शैलेष ठाकुर, मनोज रघुवंशी, शेख असगर अली, अशोक श्रीवास्त्री, प्रधान आरक्षक गोपाल साहू, आरक्षक सतीश बघेल, राजू भारती, राजकिशोर बघेल, रोहित ठाकर, जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, साइबर से आदित्य और नितिन शामिल है।

Tags:    

Similar News