पुलिस ने ली घटना की जानकारी: गहने चमकाकर देने के नाम पर सोने की चैन और चूड़ियां लेकर भागे दो बदमाश

  • सोने की चैन और चूड़ियां लेकर भागे दो बदमाश
  • गहने चमकाकर देने के नाम पर गायब किए गहने
  • पुलिस ने ली घटना की जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-08 11:29 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मंगलवार को दिनदहाड़े गुरूनानक वार्ड के रिहायशी क्षेत्र में दो बदमाशों ने गहने चमकाकर देने के नाम पर सोने की चैन और हाथ की दो चूड़ियां गायब कर दी। जब तक महिलाएं लूट को समझ पाती तब तक दोनों बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए। घटना के बाद टीआई अजय मरकाम ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं से घटना के संबंध में जानकारी ली।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे गुरूनानक वार्ड निवासी कल्पेश शाह के यहां उनकी माताजी रेवंतीबेन और पत्नी हिना को दो युवकों ने कंपनी के सेल्समैन होने की बात कहते हुए सोने, चांदी और अन्य धातु के सामान चमकाने का पाउडर दिखाया। पहले तो उन्होंने मना किया, पर कंपनी का प्रमोशन होने की बात पर चांदी-पीतल के कुछ सामान चमकाकर दिखाए। बाद में उन्होंने रेवंतीबेन से गले की सोने की चैन और हाथ की दोनों चूड़ियां भी मांग ली। हिना ने उन्हें ना देने का इशारा भी किया, पर वे समझ नही सकीं। रेवंतीबेन से गहने लेकर एक युवक ने काले रंग के पानी में उसे डालकर और ढक्कन ढंककर गर्म करने रखने कह दिया। जब रेवंतीबेन और हिना यह करने लगी तब दोनों युवक घर का दरवाजा बाहर से लगाकर भाग गए। यह देख दोनों ने जब काले रंग के पानी को खंगाला तो उसमें से चैन व चूड़ियां नही मिली। जिसके बाद हिना ने अपने पति कल्पेश शाह को घटना से अवगत कराया और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। टीआई अजय मरकाम ने भी पूछताछ के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया और विवेचना शुरू की। रेवंतीबेन ने चैन व चूड़ियां करीब तीन तोले की होने की बात बताई है।

Tags:    

Similar News