Chhindwara News: बाजार हुआ गुलजार... सोना-चांदी, वाहन सहित अन्य सामग्रियों की जमकर हुई खरीदारी, प्रापर्टी की कराई बुकिंग

  • धनतेरस पर बरसा खुशियों का धन
  • शहर में दो सौ करोड़ से अधिक का हुआ करोबार
  • शहर के बाजारों में जमकर धन बरसा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-30 04:43 GMT

Chhindwara News: दीपावली के पूर्व धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर मंगलवार को शहर के बाजारों में जमकर धन बरसा। इस महामुहूर्त पर लोगों ने खुले मन से खरीदी की। इस वर्ष धनतेरस पर शहर में बिक्री के पिछले सारे रिकार्ड टूट गए। लोगों ने विभिन्न बाजारों में करीब दो सौ करोड़ से अधिक की खरीदी की। धनतेरस पर मंगलवार को कई शुभ योगों के संयोग में लोगों में खरीदी के लिए विशेष उत्साह रहा। धनतेरस पर शहर में सुबह से ही खरीदी का दौर शुरु हो गया था, दोपहर होते-होते बाजार में विभिन्न सामग्रियों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ गई। देर रात तक मार्केट में खरीदारों की भीड़ बनी रही और खरीदारी का दौर जारी रहा। सराफा बाजार में बहुत रौनक रही। करोड़ों की सोने-चांदी, डायमंड की ज्वेलरी की खरीदी हुई। इसके अलावा लोगों ने सोने-चांदी के सिक्कों की खूब खरीदी की। ऑटोमोबाइल बाजार में जमकर बूम देखा गया। कार बाजार में विभिन्न कंपनियों की सैकड़ों गाडिय़ां लोगों द्वारा खरीदी गईं। वहीं टू व्हीलर में हजारों की संख्या में वाहनों की बिक्री हुई। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स सामग्री की भी लोगों ने जमकर खरीदी की। प्रापर्टी में भी धनतेरस की शुभ मुहूर्त पर जमकर कामकाज हुआ।

बड़ी संख्या में हुई वाहनों की बिक्री

धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर दोपहिया व चौपहिया वाहनों की रिकार्ड बिक्री हुई। धनतेरस के मुहूर्त पर वाहनों की खरीदी के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा ली थी। मंगलवार को वाहनों के शोरुम में खरीदारों की भीड़ लगी रही। सत्कार हीरो, सुनील ऑटोमोटिव्स, अक्षित होंडा, युवराज टीवीएस सहित शहर के अन्य शोरूम में ग्राहकों की भीड़ लगी रही।

सर्राफा बाजार में रही रौनक

धनतेरस पर सर्राफा बाजार में जमकर रौनक रही। शहर के ज्वेलरी शोरुम में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी रही। देररात तक सोने-चांदी व डायमंड की ज्वेलरी की खरीदारी का दौर जारी रहा। कामठी ज्वेलर्स, भास्कर ज्वेलर्स, नमन ज्वेलर्स, पूजाश्री, पूनम ज्वेलर्स आदि ज्वेलरी शोरूम में मनपसंद गहने खरीदने भीड़ उमड़ी।

लोगों ने इलेक्ट्रानिक्स सामग्री की जमकर की खरीदी

धनतेरस पर इलेक्ट्रानिक्स सामग्री की जमकर खरीदी हुई। इलेक्ट्रानिक्स दुकानों में मंगलवार को भारी भीड़ देखी गई। आशीष इलेक्ट्रानिक्स, शुभम इलेक्ट्रानिक्स, पारसनाथ इलेक्ट्रिानिक्स और अन्य प्रतिष्ठानों में दिनभर भीड़ नजर आई।

प्रापर्टी की हुई बुकिंग

धनतेरस पर रीयल एस्टेट में बूम आया। धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर लोगों ने मकान, फ्लैट, दुकान, जमीन-जायदाद की बुकिंग कराई। हनी बिल्डर्स, अष्ठविनायक रेसीडेंसी, मां वैष्णवी रेसीडेंसी, श्रीकृष्णा रेसीडेंसी और अन्य प्रापर्टी डीलरों के यहां लोगों ने अपने सपनों के आशियाना की बुकिंग कराई।

अन्य सामग्री की भी हुई खरीदारी

धनतेरस पर बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। वहीं मूर्तियां, दीये, सजावटी सामग्री, मिठाई, पूजन सामग्री, रंगोली, पटाखे आदि की खरीदारी के लिए बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Tags:    

Similar News