जुआफड़ पर दबिश: पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सात जुआरियों को किया गिरफ्तार, एक लाख दस हजार रुपये जब्त
- जुआफड़ पर दबिश, सात जुआरी धराएं
- इकलहरा स्थित खेत में जमा था जुआफड़
- 1 लाख 10 हजार रुपये जब्त
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बड़कुही पुलिस ने गुरुवार रात इकलहरा में चल रहे जुआफड़ पर दबिश दी। इकलहरा में खेत में जमे जुआफड़ से सात जुआरियों को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। जुआरियों से १ लाख १० हजार रुपए नकद, १ लाख ६० हजार रुपए कीमत के सात मोबाइल, ६० हजार रुपए कीमत की स्कूटी जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इकलहरा स्थित खेत में चल रहे जुआफड़ पर दबिश देकर यहां से परासिया निवासी शुभम राजेश राय, छिंदवाड़ा के मोहन नगर निवासी मुकेश अनिल उसरेठे, कृष्णा नगर निवासी आकाश चंद्रबहादुर सुब्बा, इकलहरा निवासी रिजवान अब्दुल जावेद खान, दीघावानी निवासी नितेश ईश्वर साहू, बाजार मोहल्ला परासिया निवासी राज रामू साहू, कुंडीपुरा के लहगडुआ निवासी रमेश गिरधर कुशराम को पकड़ा गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इकलहरा निवासी अबरार सिद्धिकी और धर्मटेकड़ी निवासी प्रजीत चोरिया द्वारा जुआफड़ चला रहे थे। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा १३, १०९ के तहत मामला दर्ज किया है।
टीम ने की कार्रवाई
जुआफड़ पर कार्रवाई करने वाली टीम में टीआई अजय धुर्वे, एएसआई रामविलास तिवारी, रतिराम, प्रधान आरक्षक भदैयी मरावी, प्रमोद धुर्वे, जयप्रकाश सैय्याम, आरक्षक अनुज शर्मा, प्रदीप बघेल, राजकुमार धुर्वे, ललित परतेती, अंकित लिल्हारे शामिल है। एसपी ने परासिया एसडीओपी जितेन्द्र जाट समेत टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।