नोएडा : यमुना डूब क्षेत्र में चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 32 फार्म हाउस तोड़े गए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-06 14:32 GMT
Authority's bulldozer in Yamuna submergence area, 32 farm houses demolished, land worth 40 crores made encroachment free.
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने नंगला अदुल्लापुर में 32 से ज्यादा फार्म हाउसों को तोड़ा गया। ये फार्म हाउस करीब 1.57 लाख वर्गमीटर जमीन पर बने हुए थे। इस जमीन की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

नोएडा प्राधिकरण की वर्क सर्किल 9 और भू-लेख विभाग को टीम के अलावा नोएडा पुलिस की मौजूदगी में फार्म हाउस तोड़े गए। इस मौके पर हल्का विरोध हुआ। लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लोगों को समझा कर शांत कराया। बता दें कि पिछले कई दिनों से फार्म हाउस तोड़ने के लिए पुलिस फोर्स मांगी जा रही थी। लेकिन नहीं मिल रही थी। मंगलवार को फोर्स मिलने पर प्राधिकरण ने फार्म हाउस को तोड़े गए।

इससे पहले भी नोएडा प्राधिकरण ने फार्म हाउस को तोड़े थे। उस दौरान करीब 150 फार्म हाउस तोड़े गए थे। इसके बाद फार्म हाउस वाले हाई कोर्ट गए, जिसके बाद कोर्ट ने फार्म हाउस के प्रत्यावेदन निस्तारित करने के लिए कहा। प्राधिकरण ने सभी प्रत्यावेदनों का निस्तारण किया। इसके बाद एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया। इसके बाद लगातार करवाई करने की बात सामने आ रही थी। लेकिन मंगलवार को सेक्टर 135 के नंगली असदुल्लापुर में 30 से ज्यादा फार्म हाउस तोड़ दिए गए। साथ ही चतावनी दी गई की दोबारा बनाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News