जिला परिषद सभी तहसील में खोलेगी सिर्फ अंगरेजी स्कूल

जिला परिषद सभी तहसील में खोलेगी सिर्फ अंगरेजी स्कूल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-07 12:58 GMT
जिला परिषद सभी तहसील में खोलेगी सिर्फ अंगरेजी स्कूल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जिला परिषद मराठी माध्यम के स्कूल चला रही है। अंगरेजी स्कूलों की ओर विद्यार्थियों का आकर्षण बढ़ रहा है। जिला परिषद स्कूलों में विद्यार्थी संख्या कम होने से अब अंगरेजी स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रायोगिक तौर पर सभी तहसील में एक अंगरेजी स्कूल खोलने का जिला परिषद शिक्षण समिति की बैठक में निर्णय लिया गया।   

समिति सभापति भारती पाटील की अध्यक्षता में हुई बैठक में विविध विषयों पर चर्चा हुई। विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए शिक्षक, मुख्याध्यापकों की कार्यशाला का आयोजन करने का तय किया गया। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत एससी, एसटी, बीपीएल छात्र तथा सभी वर्ग की छात्राओं को शालेय गणवेश दिया जाता है। ओबीसी और खुले वर्ग के छात्र इस योजना के लिए पात्र नहीं है। उन्हें ग्राम पंचायत के माध्यम से गणवेश देने के निर्देश दिए गए।

गणवेश पर आने वाला खर्च 14वें वित्त आयोग के निधि से करने का सुझाव दिया गया। स्कूलों में शौचालयों के हालात दयनीय है। सभापति ने बताया कि सेस फंड तथा खनिज निधि से शौचालयों की हालात बदली जाएगी। स्कूलों में शुद्ध पेयजल के लिए 100 वॉटर फिल्टर लगाए जा रहे हैं। शेष स्कूलों में भी वॉटर फिल्टर लगाने के ग्राम पंचायतों  को िनर्देश दिए जाएंगे। स्कूलों के बिजली बिल ग्राम पंचायतों को भरने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सदस्य देवका बोड़खे, प्रकाश खापरे, शांता कुमरे, दुधाराम सव्वालाखे, राजेंद्र हरडे, सुनीला ठाकरे, मिलिंद सुटे उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News