जिप की स्कूलों में बच्चों के लिए बनेगी लाइब्रेरी

जिप की स्कूलों में बच्चों के लिए बनेगी लाइब्रेरी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-04 07:34 GMT
जिप की स्कूलों में बच्चों के लिए बनेगी लाइब्रेरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में बुक्स पढ़ने की आदत डालने के लिए जिला परिषद अब अपनी स्कूलों में लाइब्रेरी खोलने जा रही है। पहले चरण में 18 प्राथमिक और 14 उच्च माध्यमिक स्कूलों का चयन किया गया है। लाइब्रेरी के साथ ही क्रीड़ा तथा शारीरिक शिक्षा सामग्री खरीदी के लिए समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत अनुदान आवंटित किया गया है।

किसे कितना मिला अनुदान
जिला परिषद के स्कूलों में  लाइब्रेरी,स्पोर्टस तथा शारीरिक शिक्षा सामग्री उपलब्ध कर विद्यार्थियाें का सर्वांगीण विकास करने का निर्णय लिया गया है। राज्य स्तर पर जिले की 32 स्कूलों का चयन किया गया है। इसमें 18 प्राथमिक और 14 उच्च प्राथमिक स्कूल प्रमुखता से शामिल हैं । ग्रंथालय के लए प्राथमिक स्कूलों को प्रति स्कूल 5 हजार रुपए तथा उच्च माध्यमिक स्कूलों को प्रति स्कूल 13 हजार रुपए अनुदान वितरित किया गया है। इन स्कूलों को  क्रीड़ा तथा शारीरिक शिक्षा सामग्री के लिए प्राथमिक व उच्च माध्यमिक प्रति स्कूल 5 हजार रुपए अनुदान दिया गया है। 

इन स्कूलों का किया गया चयन
चयन किए गए प्राथमिक स्कूलों में हिंगना तहसील के गुमगांव स्कूल क्रमांक 2,काजली, कान्होली गुमगांव, सुकली घारपुरे, धानोली गुमगांव,दाताला व खड़की तथा कुही तहसील के आवरमारा, गोपालटोली,मौदा तहसील के कुंभारटोली, तारसा चौक, बाफदेव, आदासा, हिवरा गांगनेर, नागपुर तहसील के धामना, दूगधामना,पांजराघाट, सातनवरी टोली आदि स्कूलों का समावेश है।

उच्च माध्यमिक स्कूलों में भिवापुर तहसील के नांद, हिंगना तहसील के नागाझरी, कलमेश्वर तहसील के कलमेश्वर, कामठी तहसील के चिखली, काटोल तहसील के काटोल, कुही तहसील के पचखेड़ी, मौदा तहसील के कोपरा, नागपुर तहसील के बाजारगांव, नरखेड़ तहसील के नरखेड़ स्कूल क्रमांक-1, मोवाड़, पारशिवनी तहसील के टेकाड़ी, रामटेक तहसील के रामजी महाजन नगर परिषद विद्यालय, सावनेर तहसील के खापा, उमरेड तहसील के पांचगांव स्कूलों का समावेश है। ग्रंथालय, क्रीड़ा व शारीरिक शिक्षा सामग्री खरीदी के लिए 4 करोड़, 32 हजार रुपए अनुदान वितरित किया गया है। शालेय स्तर पर सामग्री खरीदी प्रक्रिया शुरू किए जाने की सूत्रों ने जानकारी दी है।

Tags:    

Similar News