दुबई में मलखम्भ और योग का प्रदर्शन करेंगे अमरावती के युवा

अमरावती दुबई में मलखम्भ और योग का प्रदर्शन करेंगे अमरावती के युवा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-01 10:36 GMT
दुबई में मलखम्भ और योग का प्रदर्शन करेंगे अमरावती के युवा

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  योग और मलखंब को दुनियाभर में पहुंचाने की दिशा में लगातार काम चल रहा है इसी कड़ी में अमरावती के युवा दुबई में मलखंब और योग का प्रदर्शन करेंगे। दुबई में होने वाले योग सम्मेलन और योगासन स्पर्धा 4 फरवरी से आरंभ होगी। अमरावती के हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल और बृह्न महाराष्ट्र योग परिषद के तत्वावधान में होने वाले इस समारोह में अब तक 122 पंजीयन हो गए हैं।

दुबई में तीन दिवसीय योग सम्मेलन में कार्यशाला, व्याख्यान, परिसंवाद, योगोपचार, शोध निबंध वाचन आदि रहेगा। इसमें 10 से 60 वर्ष की उम्र के स्त्री और पुरुष दोनों ही प्रतिभागी शामिल होंगे। इस दौरान योग स्पर्धा के साथ ही मलखंब और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह में अंतरराष्ट्रीय योग विशेषज्ञ डॉ. मनमत घरोटे व्याख्यान देंगे। साथ ही सेशल्स देश के मी. स्टीव्ह थेलरमोन्ट व श्रीलंका की प्राध्यापिका इंडिका उर्फ निरंजना देवी, डॉ. संजय जाधव, डॉ. लीना बैरोट व्याख्यान देंगे। साथ ही इस दौरान ऑनलाइन प्राणायाम व ध्यान संबंधित कार्यशाला होगी। दुबई के प्रोजेक्ट एण्ड फिटनेस डेवलपमेंट संचालक वी.एम. राउत मदद मिल रही है। सम्मेलन के चलते इंटरनेशनल जनरल प्रकाशित करने के लिए 40 शोध पत्र भेजे हैं।

 
 

Tags:    

Similar News