छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव का आगाज

रायपुर छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव का आगाज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-30 04:22 GMT
छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव का आगाज

डिजिटल डेस्क, रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में शनिवार को तीन दिनी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज हुआ।  पहले दिन  प्रदेश के विभिन्न संभागों के दल ने अपने परम्परागत लोक नृत्य को प्रदर्शित करते हुए मार्च पास्ट किया। दुर्ग संभाग के पंथी और डंडा नृत्य, बस्तर संभाग के ककसार, बिलासपुर संभाग के राउत नाचा एवं डंडा नाच, सरगुजा संभाग के करमा एवं सरहुल, रायपुर संभाग के करमा और पंथी दलों ने अपनी प्रस्तुति के जरिए लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इससे पूर्व  युवा महोत्सव का उद्घाटन करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि इस महोत्सव से युवाओं को अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने के लिए बेहतर मंच मिल रहा हैं। वहीं राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक, लोक खेल, परम्पराओं आदि को जानने और समझने का मौका मिलेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने बताया, इस युवा महोत्सव में कुल 38 विधाओं में प्रतिस्पर्धा होनी है। उनमें से 24 सांस्कृतिक विधाएं, छह खेल विधाएं तथा सात अन्य विधाएं शामिल हैं।

Tags:    

Similar News